अपराध की साजिश रचते दो बदमाश गिरफ्तार, पिस्टल व कारतूस बरामद

अपराध की साजिश रचते दो बदमाश गिरफ्तार, पिस्टल व कारतूस बरामद

जागरण संवाददाता, गोपालगंज : मीरगंज थाना क्षेत्र के जेपी चौक के पास शनिवार की शाम को पुलिस की टीम ने छापेमारी कर अपराध की साजिश रचते दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए बदमाशों के पास से पुलिस ने एक पिस्टल व तीन जिंदा कारतूस को बरामद करने के बाद उनके पूछताछ करने के बाद रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। बताया जाता है कि थानाध्यक्ष छोटन कुमार को सूचना मिली की एक बाइक सवार को दो बदमाश बदरजीमी की तरफ से हथियार लेकर मीरगंज में अपराध की घटना को अंजाम देने के लिए पहुंचे हैं। सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष छोटन कुमार ने एक टीम का गठन करने के बाद जेपी चौक के पास छापेमारी शुरू कर दी। छापेमारी के दौरान एक बाइक पर सवार दो युवक पुलिस को देखकर भागने लगे। इस दौरान सब इंस्पेक्टर नेयाज अहमद ने भाग रहे बदमाश को पकड़ कर उनकी बाइक की चाबी निकाल ली। बाइक सवार बदमाशों के पास से एक ऑटोमेटिक पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस व एक हीरो बाइक को जब्त कर लिया। पकड़े गए बदमाशों की पहचान सिवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के गौसीहाता गांव निवासी खुर्शीद आलम व थावे थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव निवासी भोला कुमा राम के रूप में की गई। थानाध्यक्ष छोटन कुमार ने बताया कि पकड़े गए बदमाश मीरगंज में अपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए पहुंचे थे। गिरफ्तार दोनों बदमाशों से पूछताछ करने के साथ ही उसके उनके अपराधिक इतिहास को भी खंगाला जा रहा है। गिरफ्तार किए गए बदमाशों से पूछताछ के बाद रविवार को उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। छापेमारी में प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर धीरज कुमार व संगम कुमार शामिल थे।

अन्य समाचार