सारण में जश्न ए आजादी पर आज शान से लहराएगा तिरंगा

सारण में जश्न ए आजादी पर आज शान से लहराएगा तिरंगा

सारण। जश्न ए आजादी पर 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) को आन-बान और शान से तिरंगा लहराएगा। इसको लेकर रविवार को पूरे दिन तैयारी चलती रही। कोरोना संक्रमण को लेकर स्वतंत्रता दिवस पर विशेष आयोजन नहीं किया जा रहा है। स्कूल-कालेजों एवं सामाजिक संस्थानों में भी सीमित कार्यक्रम होगा। हालांकि बाजारों से लेकर स्कूल-कालेजों में देशभक्ति गीत बज रहे थे, जिसे सुनकर लोगों के अंदर जोश एवं जुनून भर जा रहा था। आजादी का अमृत महोत्सव है। ऐसे में स्वतंत्रता दिवस पर इस बार उमंग व उत्साह के साथ ध्वजारोहण होगा। राजेंद्र स्टेडियम में होगा मुख्य समारोह : स्वतंत्रता दिवस पर जिले में मुख्य समारोह राजेंद्र स्टेडियम में होगा। वहां सारण के प्रमंडलीय आयुक्त पूनम ध्वजारोहण करेंगी। इसके अलावा आयुक्त कार्यालय में प्रमंडलीय आयुक्त, समाहरणालय परिसर में जिलाधिकारी राजेश मीणा, डीआइजी कार्यालय में डीआइजी पी कनन, जेपी विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो. फारूक अली, एसपी आफिस में एसपी संतोष कुमार, डीडीसी कार्यालय में डीडीसी अमित कुमार, एसडीओ कार्यालय पर एसडीएम अरुण कुमार सिंह, सिविल सर्जन कार्यालय में सिविल सर्जन डा. सागर दुलार सिन्हा एवं शिक्षा विभाग के कार्यालय में डीईओ कौशल किशोर ध्वजारोहण करेंगे। शैक्षणिक संस्था कार्यालय में दिनभर चलती रही तैयारी : स्वतंत्रता दिवस के पूर्व संध्या पर स्कूल, कालेज एवं शैक्षणिक संस्थान में पूरे दिन तैयारी होती रही। खादी ग्रामोद्योग में तिरंगा, गांधी टोपी एवं रेडिमेड सफेद -कुर्ता पैजामा की खूब बिक्री हुई। शहर के विभिन्न चौक- चौराहे पर तिरंगा झंडा, रंगीन रिबन, बैंच एवं टोपी की दुकानें सजी थी। स्वतंत्रता दिवस को लेकर ध्वजारोहण को ले बच्चों के अंदर खूब जोश एवं उत्साह दिख रहा है। विशिष्ट नागरिकों ई-आमंत्रण पत्र भेजा गया है : स्वतंत्रता सेनानियों, विशिष्ट नागरिकों एवं समारोह में भाग लेने हेतु अतिविष्टिजनों को ई-आमंत्रण पत्र वाट्सएप पर भेजा गया है। शहरवासियों को मुख्य समारोह को देखने के लिए फेसबुक व यू-ट्यूब पर जिला प्रशासन लाइव कराएगा। घर पर ही बैठकर लाइव देख सकेंगे। स्वतंत्रता दिवस को ले एसपी संतोष कुमार ने सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लिया। जिले की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। समीपवर्ती क्षेत्रों में पुलिस ने गश्ती की। वाहनों की तलाशी ली गई ताकि स्वतंत्रता दिवस को लोग बिना किसी विघ्न के मना सकें। 15 अगस्त को कहां कब होगा ध्वजारोहण : - छपरा व्यवहार न्यायालय - 08:00 बजे - छपरा विधि मंडल में - 08:30 बजे - राजेंद्र स्टेडियम - 09;00 बजे -आयुक्त कार्यालय - 09:45 बजे -जिलाधिकारी कार्यालय - 09:55 बजे -जेपी विश्वविद्यालय - 10:00 बजे -पुलिस अधीक्षक कार्यालय - 10:15 बजे -उपविकास आयुक्त कार्यालय - 10:25 बजे -पुलिस लाइन - 10:40 बजे।

अन्य समाचार