रोटरी क्लब तथागत ने शहर में निकाला तिरंगा यात्रा

रोटरी क्लब तथागत ने शहर में निकाला तिरंगा यात्रा

जागरण संवाददाता,बिहारशरीफ: आजादी का अमृत महोत्सव पर रोटरी क्लब तथागत के द्वारा तिरंगा यात्रा एवं प्रभातफेरी का आयोजन किया गया। रविवार सुबह को क्लब के द्वारा आइएमए भवन से भरावपर होते हुए पुलपर, कुमार सिनेमा, धनेश्वरघाट व भैंसासुर से होते हुए पैदल तिरंगा मार्च का अंत आइएमए भवन में हुआ। तिरंगा यात्रा के दौरान पुरा शहर तिरंगा के रंग में रंगा हुआ प्रतीत हो रहा था। बैंड बाजे और ढोल नगाड़े के संगीत और साथ में भारत माता की जय, वंदे मातरम के नारों से मानो लग रहा था शहर के लोग आज़ादी के इस महाउत्सव में लीन हो गए हों। तिरंगा यात्रा में रोटरी तथागत परिवार के सदस्यों के साथ इनरव्हील क्लब के सदस्य, रोटरेटैक्ट क्लब, इंटरेक्ट क्लब, बुद्धा ट्रेनिंग सेंटर, लायंस क्लब के सदस्य एवं प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के दीदियों एवं भाइयों ने भाग लिया। विदित हो की रोटरी तथागत ने आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया, जिसमें प्रमुख रूप से रोटरी चिल्ड्रेन के द्वारा राष्ट्रगान प्रतियोगिता, बच्चों के द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता, रोटरी सहेली सेंटर के छात्राओं व महिलाओं के द्वारा मेहंदी प्रतियोगिता, समाज में राष्ट्र कल्याण के लिए श्रम कल्याण केंद्र में सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिए सामाजिक एकता अखंडता एवं संप्रभुता बनाए रखने के लिए शपथ ग्रहण समारोह के साथ वंदे मातरम गौरव गान कार्यक्रम किया गया। आज़ादी का अमृत महोत्सव का पुरा कार्यक्रम परियोजना निदेशक रो. डा. नीरज कुमार के निर्देशन में सफलता पूर्वक किया गया। मौके पर अध्यक्ष रो. अनिल कुमार ,सचिव रो. परमेश्वर महतो, रो.टीटी जोसेफ, रो. डा. अरविंद कुमार सिन्हा ,रो. डा. अरूण कुमार, रो. डा. सुनील कुमार, रो. डा. चंदेश्वर प्रसाद, रो. डा. मेजर अजीत कुमार, अरुण कुमार वर्मा, रो. डा.दीनानाथ आदि लोग मौजूद थे।

अन्य समाचार