प्रखंडों में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव

प्रखंडों में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव

जागरण टीम, छपरा : प्रखंडों में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया आजादी का 75 वां अमृत महोत्सव। गैर सरकारी कार्यालयों एवं शिक्षण संस्थानों के साथ ही पार्टी कार्यालयों एवं शहीद स्मारक पर लोगों ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। मौके पर स्वतंत्रता सेनानियों व शहीदों को याद कर नमन किया गया।
नगरा में सरकारी व निजी संस्थानों में ध्वजारोहण किया गया। प्रखंड मुख्यालय में प्रमुख अमरपति देवी, तकिया पंचायत में मुखिया शैलेश कुमार यादव, ग्लैक्सी रेसिडेंसीएल स्कूल नगरा में सचिव संगीता सिंह, राणा प्रताप प्लस टू स्कूल रामपुर कला स्कूल में प्राचार्य अनुभा कुमारी ,यादव क्षत्रिय प्लस टू स्कूल खोदाइबाग में प्राचार्या बबिता कुमारी ,बी बी राम प्लस टू स्कूल नगरा में प्राचार्य शाबिर अंसारी, प्राथमिक विद्यालय लोहा छपरा में प्रभारी बिजेंद्र कुमार विजय, पीएचसी में प्रभारी डा. महेंद्र मोहन, कादीपुर पंचायत में मुखिया इंदु देवी, नगरा में मुखिया रामवती देवी धुपनगर धोबवल में मुखिया प्रदीप कुमार सिंह ,जगदीशपुर में मुखिया अशोक साह, कोरेया में मुखिया ललित प्रयाद उर्फ लाली राय ,महावीर इंडेन ग्रामीण वितरक नगरा में संचालक बलिराम प्रसाद ने ध्वजारोहण किया।

तरैया प्रखंड में मैकडोनाल्ड उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवरिया में विधायक जनक सिंह, प्रखंड मुख्यालय में प्रमुख प्रीति कुमार, तरैया थाना के नये भवन पर थानाध्यक्ष मो. शोएब आलम, रजवाड़ा अनुसूचित बस्ती में बीडीओ कृष्ण कुमार सिंह, अंचल कार्यालय में सीओ अंकु गुप्ता, रेफरल अस्पताल में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा श्रीनाथ प्रसाद व प्रखंड के विभिन्न पंचायत भवनों पर मुखिया कमल देवी, सुशील कुमार सिंह, मुकेश कुमार यादव, विनोद कुमार सिंह, ओम प्रकाश कुमार, अमित कुमार सिंह, प्रियंका सिंह, सुशीला कुमारी, रीता यादव, जयश्री देवी, नंद किशोर साह, प्रेमा देवी, तारकेश्वर सिंह समेत पचभिंडा सरपंच ललिता देवी, डीडीओ सत्येंद्र कुमार सिंह, तथा तरैया जदयू कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष प्रो. ज्वाला प्रसाद ने ध्वजारोहण किया।
लहलादपुर में अधिकारियों व नेताओं ने फहराया तिरंगा
संसू, लहलादपुर : लहलादपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर प्रमुख मनोज कुमार, कौशल विकास केंद्र पर बीडीओ विमला कुमारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सा प्रभारी डा श्रवण झा, जनता बाजार थाना परिसर पर थानाध्यक्ष विकास कुमार, आरकेएस कॉलेज जनता बाजार में स्वतंत्रता सेनानी मुंशी सिंह,दंदासपुर पंचायत भवन पर मुखिया पंकज तिवारी ने ध्वजारोहण किया। दिघवारा प्रखंड मुख्यालय परिसर मे प्रखंड प्रमुख मनु देवी, नपं कार्यालय मे ईओ सपना कुमारी, थाना परिसर मे थानाध्यक्ष राजेश कुमार, कम्युनिटी हेल्थ सेंटर दिघवारा मे डा रोशन कुमार, बुनियाद केन्द्र पर ओमप्रकाश प्रभाकर, जीविका कार्यालय पर बीपीएम रंजीता कुमारी ने एवं यदुनंदन कॉलेज मे प्राचार्य डॉ विजय कुमार सिंह, रामजंगल सिह इंटर कालेज पर अशोक कुमार सिंह, शक्ति शांति अकादमी मे प्राचार्या कुंदन सिह ने ध्वजारोहण किया।
मकेर के अनुसार, मकेर प्रखंड कार्यालय मकेर में प्रमुख अभिषेक कुमार, थाना परिसर में थानाध्यक्ष किशोरी चौधरी, आइसीडीएस कार्यालय मकेर में सीडीपीयो अमृता सिंह, प्रधानाध्यापिका संगीता कुमारी, पंचायत भवन मकेर में मुखिया कुमारी माला राय, पंचायत भवन पीर मकेर पर मुखिया मोहम्मद जलील, पंचायत भवन बाघाकोल में मुखिया अनिल सिंह, पंचायत भवन फुलवरिया में मुखिया मीना देवी पंचायत भवन भाथा में मुखिया नीलम देवी ने ध्वजारोहण किया ।

अन्य समाचार