ऑपरेशन कायाकल्प से 110 हाईस्कूल बनेंगे हाईटेक, 40,000 को मिलेगा लाभ

ऑपरेशन कायाकल्प से 110 हाईस्कूल बनेंगे हाईटेक, 40,000 को मिलेगा लाभ

जागरण संवाददाता, आरा : स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान भोजपुर जिले को नई योजना का गिफ्ट मिला है। जिला मुख्यालय के ऐतिहासिक रमना मैदान में ध्वजारोहण करते हुए डीएम राजकुमार ने जिले में ऑपरेशन कायाकल्प नामक नई योजना शुरू करने की जानकारी दी। इसके तहत सोन नदी के किनारे वाले छह प्रखंड के लगभग 110 हाई स्कूल को हाईटेक बनाया जाएगा। इससे लगभग 40,000 बच्चों को लाभ मिलेगा। इस योजना में चयनित इन स्कूलों के बच्चों की शिक्षा व्यवस्था बेहतर करने के लिए भवन मरम्मत, टेबल, बेंच, कुर्सी की व्यवस्था करने के साथ दीवार का निर्माण, पेयजल और शौचालय समेत अन्य सभी सुविधाओं से स्कूलों को लैस किया जाएगा। जो बच्चे स्कूल से दूर हैं उन्हें स्कूल लाने की कवायद भी की जाएगी। नई योजना पर 20 करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि खर्च करने की योजना बनाई गई है। इस योजना का लाभ तरारी, सहार, संदेश, अगिआओं, कोईलवर और बड़हरा प्रखंड क्षेत्र के हाई स्कूल को मिलेगा। मौके पर बोलते हुए डीएम ने कहा कि जिले में जल्द ही कोईलवर में बन रहे मानसिक आरोग्यशाला का उद्घाटन होने के साथ मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य और शहर में रिंग रोड बनाने का कार्य भी जल्द शुरू होगा। धनुपरा में बनकर तैयार ड्राइवरी लाइसेंस टेस्ट सेंटर का जल्द ही उद्घाटन होगा। ध्वजारोहण के पहले डीएम और एसपी संजय कुमार सिंह ने परेड का निरीक्षण किया। इधर, जिले के सभी सरकारी, गैर सरकारी, शिक्षण संस्थानों समेत अन्य प्रतिष्ठानों में धूमधाम से 76वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। मौके पर एमएलसी राधाचरण सेठ, नगर निगम की मेयर रूबी तिवारी, जिप अध्यक्ष आशा देवी, संदेश विधायक किरण देवी, जदयू महासचिव अशोक कुमार शर्मा समेत दर्जनों लोग मौजूद थे। कार्यक्रम का सफल संचालन वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में हिंदी विभाग के हेड प्रोफेसर रणविजय कुमार ने किया।

सरकारी और गैर सरकारी कार्यालय में माना आजादी का जश्न
जिले में 76 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला परिषद में जीप अध्यक्ष आशा देवी, जिप उपाध्यक्ष आवास में उपाध्यक्ष लाल बिहारी यादव, शहर के विशाल मेगा मार्ट महादलित टोला में डीडीसी हरी नारायण पासवान, खनन विभाग में सहायक निदेशक आनंद प्रकाश, कृषि में डीएओ भरत प्रसाद सिंह, सांख्यिकी में सांख्यिकी पदाधिकारी मोती कुमार दिनकर, सहकारिता कार्यालय में डीसीओ विजय कुमार सिंह, बंदोबस्त कार्यालय में एडीएम मनोज कुमार झा, एसडीओ आवास पर सदर एसडीओ लाल ज्योति नाथ शाहदेव, बिजली कंपनी के कार्यपालक अभियंता रवि आर्यन, आपूर्ति प्रमंडल में एसडीओ सौरव कुमार ने ध्वजारोहण किया।

अन्य समाचार