देवढिया में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ चला बुलडोजर

देवढिया में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ चला बुलडोजर

पेज 3,
संवाद सहयोगी, राजपुर (बक्सर) : प्रखंड के देवढिया गांव में मंगलवार को बिहार सरकार की जमीन पर अतिक्रमण करने वाले के खिलाफ प्रशासन द्वारा जेसीबी चलवाया गया। गांव के ही आशुतोष मिश्र, सुधीर कुमार मिश्र, विनय कुमार मिश्र बिहार सरकार की जमीन को अपने कब्जे में कर चारदीवारी कर दिए थे, जिसको लेकर गांव के ही राजेश कुमार सिन्हा ने लिखित आवेदन देकर अतिक्रमण हटाने की मांग किया था।
इस अतिक्रमण की गयी जमीन का सीओ सोहन राम के नेतृत्व में गहन जांच-पड़ताल की गई। भूमि की पैमाइश करने के बाद बिहार सरकार की जमीन पर अतिक्रमणकारियो कई बार नोटिस किया गया। जिसके बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाया गया। यह मामला कोर्ट तक गया। जहा कोर्ट के निर्देश पर सीओ सोहन राम, राजस्व पदाधिकारी श्रुति राज एवं पुलिस बलों की मौजूदगी में जेसीबी चलाकर तोड़ा गया। अतिक्रमण हटते ही गांव के ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गयी। जिसको लेकर गांव के ग्रामीणों के बीच काफी चर्चा का विषय बन गया।सीओ ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में सरकार की जमीन अतिक्रमण करने वाले लोगों पर लगातार कानूनी प्रक्रिया जारी रहेगी। अब तक अतिक्रमणवाद अधिनियम के तहत जिनके पास भी नोटिस किया गया है। उनको शीघ्र ही अतिक्रमण हटाने को कहा गया है। अगर वह अतिक्रमण नहीं हटाते हैं तो पुलिस बलों की मौजूदगी में जेसीबी चलाकर अतिक्रमण हटाया जाएगा। कजरिया गांव में भी अतिक्रमण हटाया जाएगा, जहा पहले से ही सरकारी गड़ही की जमीन पर कई लोगों का अतिक्रमण है। जिसको लेकर नोटिस किया गया है। लेकिन, अब तक अतिक्रमणकारियों द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया गया, जिसको लेकर कानूनी प्रक्रिया जारी है।

अन्य समाचार