रंगदारी एवं गोली मारने के मामले में बबलू व दिलशाद साईं गिरफ्तार

रंगदारी एवं गोली मारने के मामले में बबलू व दिलशाद साईं गिरफ्तार

जासं, सिवान : नगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर स्थित एक मोबाइल नेटवर्क टावर समीप 26 जून की देर रात्रि बाइक सवार बदमाशों ने रुपयों के लेनदेन को लेकर पूर्व से चल रहे विवाद में प्रापर्टी डीलर राजेश कुमार सिन्हा को गोली मारकर घायल कर दिया था। इस मामले में फरार दिलशाद साई एवं महादेवा ओपी क्षेत्र के महादेवा मिशन कंपाउंड निवासी सह शुभम कंस्ट्रक्शन के डायरेक्टर अजय कुमार यादव से 2 जुलाई को वाट्सएप काल कर 20 लाख रुपये की की रंगदारी मांगने के मामले में फरार बबलू साई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों की गिरफ्तारी पचरुखी थाना क्षेत्र के मंदरापाली गांव उनके घर से हुई है। बबलू एवं दिलशाद दोनों भाई है। दोनों से नगर थाना इंस्पेक्टर जयप्रकाश पंडित, सराय ओपी प्रभारी उपेंद्र सिंह, रघुनाथपुर थानाध्यक्ष तनवीर आलम एवं महादेवा ओपी प्रभारी विपिन कुमार पूछताछ कर रहे है। हालांकि पुलिस अभी गिरफ्तारी के बारें में कुछ बताने से इंकार कर रही है।

अन्य समाचार