भरत रावत मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट पर झाझा का कब्जा

फोटो- 16 जमुई- 35

संवाद सूत्र, गिद्धौर(जमुई): गिद्धौऱ के महाराज चंद्रचुड़ सिंह खेल मैदान में सार्वजनिक पुस्तकालय द्वारा एक दिवसीय भरत रावत मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन पूर्व वरीय क्रिकेटर प्रमोद शर्मा, गिद्धौर क्रिएट एकेडमी के अध्यक्ष संतोष सिंह लड्डु, समाजसेवी सोनू कुमार रावत एवं खब्बू बल्लेबाज व विकेट कीपर राणा रंजीत द्वारा बल्ले से शार्ट लगा व फीता काटकर किया गया। एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट में कुल चार टीमों ने भाग लिया। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला हिदुस्तान स्पो‌र्ट्स क्लब सिकंदरा एवं इलेवन स्टार क्लब झाझा के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सिकदरा की टीम निर्धारित दस ओवर में केवल 75 रन बनाकर आल आउट हो गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इलेवन स्टार झाझा की टीम ने सात विकेट खोकर आठवें ओवर में ही 76 रन बना स्व. भरत रावत मेमोरियल एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला जीत कप पर अपना कब्जा जमा लिया। फाइनल मैच में बेहतर प्रदर्शन करने वाले झाझा टीम के खिलाड़ी सादाब को मेन आफ द मैच से नवाजा गया। सादाब ने गेंदबाजी में एक विकेट लिए व बल्लेबाजी के दौरान ताबड़तोड़ 23 रन बनाए। मेन आफ द सीरीज का खिताब सिकंदरा टीम के राहुल को मिला। क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान अंपायर की भूमिका स्नेह सिंह चौहान व राणा रंजीत ने निभाई।इस मौके पर आयोजन समिति के प्रवेश कुमार रावत, सुमित केशरी, कुणाल कुमार, विक्कू पांडे, नंदू, प्रवीण, राकेश, शांतनु, अमित, छोटू, विकास, संतोष समेत दर्जनों खेलप्रेमी मौजूद थे। में पहुंची राजपूताना क्रिकेट क्लब सेवा बनाम त्रिमूर्ति क्लब सेवा के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीसी क्रिकेट क्लब सेवा ने निर्धारित सात ओवर के खेल में 57 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी त्रिमूर्ति क्लब सेवा की टीम मात्र 45 रन बनाकर ही आल आउट हो गई। इस तरह से आरसीसी क्रिकेट क्लब सेवा 12 रनों से फाइनल मुकाबला जीत नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट पर अपना कब्जा जमा लिया। विजेता टीम को प्रखंड प्रमुख पंकज कुमार यादव द्वारा 2500 नकद व विजेता ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। मैच में अंपायर की भूमिका रंजन कुमार व संतोष पंडित निभा रहे थे। इस दौरान कुंदन कुमार, रोहित कुमार, निक्की कुमार, विशाल कुमार, रंजन कुमार, नवीन कुमार, अनुराग कुमार समेत दर्जनों खेलप्रेमी मौजूद थे।
बेहतर स्वास्थ्य सुविधा को लेकर डीडीसी ने चिकित्सकों के साथ की बैठक यह भी पढ़ें

अन्य समाचार