बिदुपुर में सरकारी-गैरसरकारी संस्थानों पर किया गया ध्वजारोहण

बिदुपुर में सरकारी-गैरसरकारी संस्थानों पर किया गया ध्वजारोहण

संवाद सूत्र, बिदुपुर : प्रखंड मुख्यालय पर प्रमुख फूल कुमारी देवी ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर बीडीओ किरण कुमारी, सीओ रवि राज, बीपीआरओ ज्योत्सना कुमारी, बीएओ रत्नेश कुमार सहित अन्य कर्मी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। थाना परिसर में थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडेय, बीआरसी में बीईओ अरुण कुमार सिंह, मझौली पैक्स में व्यापार मंडल अध्यक्ष चंद्रभूषण उर्फ टुन्नीलाल, पंचायत भवन पर मुखिया संघ जिलाध्यक्ष अजय यादव, वाजितपुर सैदात में मुखिया सुनील कुमार, कंचनपुर में मुखिया शालिनी राय, राजद अध्यक्ष अशोक पासवान, बिदुपुर में मुखिया मुन्नी देवी, पैक्स अध्यक्ष लाल बहादुर यादव, चेचर संग्रहालय पर संस्थापक सचिव चंद्रभूषण सिंह, किड्स इंटरनेशनल स्कूल कंचनपुर में निदेशक रवि रंजन, वैशाली सेंट्रल पब्लिक स्कूल मधुरापुर में निदेशक वीरेंद्र राय, शिव सागर विद्या मंदिर रमदौली में प्रभारी एचएम आभास सौरभ, गांधी बांके बिहारी अमीर सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय भटौलिया में प्रभारी एचएम हेमंत कुमार, राम नंदन उच्च माध्यमिक विद्यालय बिदुपुर में प्रभारी एचएम उमेश शर्मा, सैदपुर गणेश मुखिया सरोज देवी, ग्राम कचहरी में सरपंच प्रवीण कुमार, केंट होमियोपैथिक कालेज खिलवत में निदेशक डा. जितेंद्र कुमार, ज्ञान ज्योति गुरुकुलम में अभय कुमार, शीतलपुर कमालपुर में मुखिया सुनीता कुमारी, मजलिसपुर में मुखिया दीप नारायण सिंह, जनता उच्च माध्यमिक विद्यालय पानापुर धर्मपुर में एचएम छठू यादव ने ध्वजारोहण किया। वहीं प्रखंड में दाऊदनगर पंचायत के वार्ड संख्या चार के वार्ड सदस्या कलावती देवी के आवास पर आजादी का 75 वां दिवस मनाया गया। मौके पर वार्ड सचिव जगत किशोर सिंह उपस्थित थे। भाजपा जिला सहसंयोजक रोहन कुमार ने बताया कि भारत सरकार के निर्देशानुसार हर घर तिरंगा अमृत महोत्सव का आयोजन किया गया। मौके पर पप्पू कुमार, विनय कुमार, रंजन कुमार, सन्नी, हेमंत, नितेश, राहुल, राधेश्याम शर्मा, बिट्टू, विकास कुमार उपस्थित थे।

अन्य समाचार