मनरेगा पीओ की कार पेड़ से टकराई, पांच घायल

मनरेगा पीओ की कार पेड़ से टकराई, पांच घायल

संवाद सूत्र, भगवानपुर: स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत भैरोपुर गांव के निकट भगवानपुर प्रखंड के मनरेगा पदाधिकारी की कार एक साइकिल सवार को बचाने के क्रम में पेड़ से टकरा गई। घटना सोमवार की दोपहर की बताई जाती है। इस घटना में मनरेगा पीओ रविशंकर के साथ कार में सवार अधौरा प्रखंड क्षेत्र के एक पंचायत रोजगार सेवक व दो डाटा आपरेटर तथा साइकिल सवार किशोर कुल पांच लोग घायल हो गए। बताया जाता है कि भगवानपुर प्रखंड के पीओ अधौरा प्रखंड के भी अतिरिक्त प्रभार में हैं। जहां से वे विभाग के तीनों कर्मियों के साथ कार में सवार होकर भभुआ जा रहे थे। इधर स्थानीय थाना क्षेत्र के पढ़ौती गांव निवासी प्रमोद पांडेय का 10 वर्षीय पुत्र पीयूष कुमार पांडेय भी भभुआ स्थित अपने स्कूल से ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल होने के उपरांत साइकिल से अपने गांव आ रहा था। इसी क्रम में भैरोपुर गांव के समीप सामने से चले आ रहे उक्त साइकिल सवार को बचाने के क्रम में मनरेगा पीओ की कार सड़क के बगल में हीं स्थित एक पेड़ से टकरा कर क्षतिग्रस्त हो गई। थानाध्यक्ष अनिल प्रसाद ने सूचना के बाद मौके पर पुलिस को भेजा। जिसके बाद आनन-फानन में सभी घायलों को भभुआ सदर अस्पताल ले जाकर इलाज कराया गया। स्थानीय मनरेगा कार्यालय के बीएफटी बुच्चुन तिवारी ने बताया कि इस दुर्घटना में कार्यक्रम पदाधिकारी रविशंकर के पांव में चोटें लगी है। पुलिस ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त कार को थाना परिसर में लाकर खड़ा कर दिया गया है।

अन्य समाचार