डीएम-एसपी ने ध्वजारोहण कर जिले में चल रहे विकास कार्यों को गिनाया

डीएम-एसपी ने ध्वजारोहण कर जिले में चल रहे विकास कार्यों को गिनाया

जागरण संवाददाता, बिहारशरीफ : आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के मौके पर सोमवार को स्थानीय सोगरा स्कूल के मैदान में स्वततंत्रता दिवस के मौके पर डीएम शशांक शुभकर, एसपी अशोक मिश्रा ने ध्वजारोहण कर जिलेवासियों को संबोधित किया। डीएम ने ध्वजारोहण से पहले परेड की सलामी ली। उपस्थित लोगों को संबाेधित करते हुए डीएम ने सरकार की चल रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, मनरेगा, आवास योजना, शिक्षा लोन, बेरोजगारी लोन में जिले ने बेहतर प्रदर्शन किया है। जीविका दीदियों को स्वंय सहायता समूह से जोड़ने का काम किया गया। शराबबंदी को जिले में प्रभावी तरीके से लागू किया गया। सैकड़ों शराब तस्करों को सलाखों के पीछे भेजा गया। उन्होंने कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में संबंधित विभाग के पदाधिकारी व कर्मियों का सराहनीय योगदान रहा। इस कारण इन क्षेत्र में काफी विकास हुआ है। जिले में हर घर नल जल योजना का काम लगभग पूरा हो चुका है। जिले में सड़क निर्माण काम तेजी से हुआ और आने वाले समय में और भी तेजी से काम किया जा रहा है। स्मार्ट सिटी के तहत हर वार्ड का विकास हुआ। सभी के घरों तक नल का शुद्ध जल पहुंचाया गया। बरसात से पूर्व नगर निगम की ओर से नाले की सफाई की गई। कूड़ा डंपिंग व सिवरेज प्लांट पर काम चल रहा है। इससे पूर्व डीएम ने स्वतंत्रता दिवस सामरोह कार्यक्रम में अंतजार्तीय विवाह, प्रोत्साहन अनुदान योजना व मुख्यमंत्री नि:शक्त विवाह अनुदान योजना के लाभार्थियों को एक-एक लाख रुपये का बांड पेपर वितरित किया। वहीं विभागों में बेहतर काम करने वाले पदाधिकारियों व कर्मियों को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटों देकर सम्मानित किया गया। समाहरणालय में डीएम, जिला परिषद में अध्यक्ष पिंकी कुमारी, डीआरडीए में निदेशक, अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ कुमार अनुराग, पुलिस अनुमंडलीय कार्यालय में डीएसपी डा. शिव्वी नोमानी, बिहार थाना में इंस्पेक्टर संतोष कुमार, लहेरी थाना में इंस्पेक्टर सुबोध कुमार,दीपनगर थाना में इंस्पेक्टर मो.मुश्ताक,सोहसराय थाना में थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार, निगम में नगर आयुक्त तोरणजीत सिंह, पुलिस लाइन में एसपी अशोक मिश्रा, सदर अस्पताल में सिविल सर्जन डा. अविनाश कुमार सिंह, नालंदा को.आपरेटिव बैंक में अध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार, डीईओ कार्यालय में जिला शिक्षा पदाधिकारी केशव प्रसाद, केएसटी कालेज में प्राचार्य अशाेक कुमार सिंह, कैम्ब्रिज में निदेशक अरविन्द कुमार, आरपीएस स्कूल कचहरी में निदेशक अरविन्द कुमार सिंह, नालंदा विद्या मंदिर में डा. आशीष रंजन ने ध्वजारोहण किया। ------------------------- संवाद सूत्र, थरथरी : प्रखंड में 76 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सरकारी कार्यालयों सहित गैर सरकारी कार्यालयों व संगठनों तथा राजनीतिक दलों द्वारा भी स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण किया गया। प्रखंड कार्यालय प्रमुख चंद्रभूषण उर्फ छोटे सिंह, थाना में थानाध्यक्ष राकेश कुमार, अंचल कार्यालय में अंचलाधिकारी गरिमा गीतिका, मनरेगा कार्यालय प्रोग्राम पदाधिकारी, पीएचसी उच्च विद्यालय भतहर रेखा कुमारी, उच्च विद्यालय थरथरी रेखा कुमारी, मध्य विद्यालय भतहर सर्वेश कुमार, बीईओ पुष्पा कुमारी, ई. किसान भवन में आत्मा अध्यक्ष सुधीर कुमार, अस्ता पंचायत में मुखिया अंजू देवी, थरथरी में कुमारी अनिता सिन्हा, छरियारी में अरूण कुमार सिंह, नारायणपुर में रमेश प्रसाद ने झंडोत्तोलन किया। ---------------------- संवाद सूत्र, एकंगरसराय : एकंगर सराय प्रखंड कार्यालय में प्रखंड प्रमुख किरण देवी, एकंगर सराय पुलिस निरीक्षक कार्यालय में दिलीप कुमार साह, एकंगर सराय थाना में संतोष कुमार, तेल्हारा थाना में मुकेश कुमार, राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय में विधायक राकेश कुमार रोशन की उपस्थिति में अध्यक्ष बलराम मिस्त्री, जदयू कार्यालय में पूर्व विधायक चंद्रसेन प्रसाद, व्यापार मंडल में सुभाष कुमार सिन्हा, मध्य विद्यालय तारापुर में संजय कुमार, बड़की धावा महादलित टोला में विधायक राकेश कुमार रोशन, प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमती गीता की उपस्थिति में बालेश्वर रविदास ने झंडोत्तोलन किया। जबकि एकंगरसराय नगर पंचायत में कार्यपालक पदाधिकारी राज साहिल, एकंगर डीह पंचायत में मुखिया मदन प्रसाद, गोमहर पंचायत में मुखिया गीता देवी , तेल्हाड़ा पैक्स में अध्यक्ष राम कुमार वोकाड़िया, तेल्हाड़ा पंचायत भवन में मुखिया प्रतिमा देवी ने झंडोत्तोलन कर राष्ट्रध्वज को सलामी दी। --------------------- संवाद सूत्र, इस्लामपुर : प्रखण्ड के श्री नेता जी सुभाष उच्च विद्यालय में नालन्दा के सांसद कौशलेन्द्र कुमार, प्रखण्ड राजद कार्यालय में स्थानीय विधायक राकेश कुमार रौशन, प्रखण्ड कार्यालय में प्रखण्ड प्रमुख मीणा देवी, अंचल कार्यालय में अनुज कुमार, नगर परिषद कार्यालय में राज शाहिल, थाना परिसर में थानाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह, खुदागंज थाना में श्रीमंत सुमन, संत जोसफ स्कूल में सुबिन पप्पाचेन, हरिबाग उच्च विद्यालय में कृष्ण कुमार केशरी, खानकाह उच्च विद्यालय में संजय कुमार राय, बड़ी माता परिसर में प्रो. उमेश प्रसाद, प्रखण्ड जद(यू) कार्यालय में तनवीर आलम, भाजपा कार्यालय में रंजय मालाकार, प्रखण्ड कांग्रेस कार्यालय में सर्वेश कुमार, भारतीय इंकलाब पार्टी कार्यालय में सरयुग साहस्य, पंचायत भवन रानीपुर में मुखिया रिंकू देवी, पंचायत भवन बेले में मुखिया रंजू देवी, पंचायत भवन चंधारी में मुखिया विद्या देवी, पंचायत भवन इचहोस में मुखिया युगेश्वर सिंह ने ध्वजारोहण कर सलामी दी और राष्ट्र गान गाये। वहीं इस अवसर पर खानकाह उच्च विद्यालय एवं संत जोसफ विद्यालय में बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। --------------------- करायपरसराय : प्रखंड कार्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी निलेश कुमार, अंचल में अंचलाधिकारी अभय कुमार, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी इला मिश्रा, थाना में थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार, ग्रामीण इंटर महाविद्यालय दिरीपर में प्राचार्य प्रोफेसर कमल किशोर प्रसाद, प्रखंड कृषि कार्यालय में जन्मेजय सिन्हा, आईटीआई महाविद्यालय में निदेशक दिग्विजय कुमार, विद्युत कार्यालय में जेई संदीप कुमार, करायपरशुराय पंचायत भवन में मुखिया तबस्सुम, भाजपा मंडल कार्यालय में अध्यक्ष सुधीर लाल यादव, गांधी चौक में पूर्व मुखिया खालिद अहमद, राजद कार्यालय में अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद, जद यू कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष अगम सिंह, रामजानकी प्रगति सेवा संस्थान में सचिव अर्पणा बाला, ज्वाइंट एक्शन नेटवर्किंग कार्यालय में सचिव रामाकांत शर्मा, चिकसौरा थाना परिसर में थानाध्यक्ष चंद्रोदय प्रकाश, एनकेएस उच्च विद्यालय में प्रधानाध्यापक राम कुमार ओझा ने ध्वजारोहण किया। --------------------- संवाद सूत्र, नालंदा : नालंदा के नव नालंदा महाविहार में कुलपति प्रो बैद्यनाथ लाभ, महाबोधि कालेज में सचिव अरविंद कुमार, रास बिहारी इंटर स्कूल में प्रधानाध्यापक अनिरुद्ध कुमार, संत जेवियर स्कूल में प्राचार्य अर्जुन प्रसाद, नालंदा स्थित म्यूजियम में सहायक अधीक्षण पुरातत्व विद शंकर शर्मा , खंडहर परिसर में सीए अमृत झा, चिल्ड्रेन जी स्कूल में प्राचार्य एस चंद्रा आदि ने ध्वजारोहण किया। --------------------- संवाद सूत्र, चंडी : प्रखंड कार्यालय में बीडीओ सौरव सिन्हा की मौजूदगी में प्रमुख निशा कुमारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा परमेश्वर प्रसाद, अंचलाधिकारी कुमारी आंचल ने झंडोत्तोलन किया। नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी संदीप कुमार, विन्देश्वरी सिंह बलिदान स्थल पर स्वतंत्रता सेनानी बिंदा सिंह, अंचल पुलिस निरीक्षक कन्हैया सिंह एवं थानाध्यक्ष अभय कुमार ने ध्वजारोहण किया। नालंदा इंजीनियरिंग कालेज चंडी में प्राचार्य डा राजन सरकार, मगध महाविद्यालय कालेज में प्रभारी प्राचार्य डा. गौतम कुमार तथा डा रामराज सिंह कालेज में सचिव पूर्व विधायक अनिल सिंह, माधोपुर पंचायत के मुखिया आत्मा राम, बढ़ौना पंचायत के अशोक शर्मा, हसनी पंचायत के भारत भूषण सिंह उर्फ वीरू, तुलसीगढ़ पंचायत के मुखिया मणिकांत मनीष, तुलसीगढ़ पैक्स के अध्यक्ष शशिकांत कौशल, ज्ञानदीप स्कूल में निदेशक अजय कुमार एवं ज्ञानोदय में निदेशक उमेश प्रसाद ने ध्वजारोहण किया। --------------------- संवाद सूत्र, हरनौत : प्रमुख सुविली देवी, थानाध्यक्ष देवानंद शर्मा, तेलमर ओपी अध्यक्ष जेपी नारायण, चेरो ओपी अध्यक्ष उमाशंकर मिश्रा, गोखुल पुर ओपी अध्यक्ष अवधेश कुमार एवं वेना थानाध्यक्ष मुकेश कुमार श्रीवास्तव, व्यापार मंडल अध्यक्ष दिलीप कुमार ने तिरंगा को सलामी दी। आरपीएस कालेज के प्राचार्य डा उपेंद्र कुमार सिंह, जीडीएम कालेज के प्राचार्य डा शम्भू नाथ प्रसाद सिंह, सन्त पाल इंग्लिश स्कूल के निदेशक बीजू थामस, चंडी प्रखण्ड के साई कृष इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक सुमित रंजन ने ध्वजारोहण किया। शांति कुंज की प्राचार्या दीपा कुमारी ने निदेशक शत्रुघ्न प्रसाद एवं प्रबंध निदेशक ई संजीव कुमार की मौजूदगी में ध्वजारोहण किया। -------------------------------------------------------------- विधायक ने किया झंडोत्तोलन हरनौत के विधायक हरिनारायण सिंह ने नगरनौसा एवं चंडी में जदयू कार्यालय में ध्वजारोहण किया। इस मौके जदयू जिला उपाध्यक्ष अनिल सिंह, चंडी प्रखण्ड अध्यक्ष सुनील कुमार, जिला कोषाध्यक्ष रंजीत कुमार सहित अन्य नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे। ------------------------ बिहारशरीफ : कैरियर पब्लिक स्कूल रांची रोड बिहारशरीफ एवं सीताशरण मेमोरियल स्कूल भतहर के प्रांगण में निदेशक डा संजय कुमार, प्राचार्य इंजीनियर संदीप कुमार एवं उप प्राचार्य अनुप्रिया भारती ने ध्वजारोहण किया। सीताशरण मेमोरियल स्कूल के बच्चों ने नालंदा सहोदिया द्वारा आयोजित तीर्थंकर विद्या मंदिर पावापुरी में एक नाम शहीदों नाम कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें सारे बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथी इस कार्यक्रम में निम्नलिखित बच्चों का योगदान सराहनीय रहा। ------------------- बिहारशरीफ : शांतिदूत वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वाधान में 75 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह अमृत महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। लक्ष्यम अकादमी के प्रांगण में मुख्य अतिथि समाजसेवी रजनीश कुमार सिंह उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि यह विद्यालय एक जिला में अपना स्थान रखता है। निदेशक कमलेश कुमार ने कहा कि आजादी का मतलब देश के प्रति श्रद्धा भावना और सेवा भाव होनी चाहिए। मौके पर नवल शर्मा, रविंद्र प्रसाद वर्मा सुनील पंडित अशोक कुमार, चौधरी अजीत कुमार, शिवराज सिंह चौहान , प्रीति कुमारी नीलू कुमारी, अनुष्का भारती चंदन पांडे ,चंदन कुमार, रवि कुमार प्रवीण कुमार ,विकास कुमार सिंह सुजीत सिंह ,इंदर सिंह आदि शामिल थे। ---------------------------- संवाद सूत्र, सिलाव : प्रखंड के वडाकर पंचायत के कोनौल विस्थापित महादलित बस्ती में अनुमंडल पदाधिकारी अनिता सिन्हा, डीएसपी, डीसीएलआर की उपस्थित में गांव के बुजुर्ग राजेन्द्र राजवंशी ने ध्वजारोहण किया। प्रखंड में प्रखंड प्रमुख ललीता देवी, नगर पंचायत में कार्यपालक पदाधिकारी राजेश प्रसाद, थाना में थानाध्यक्ष पवन कुमार, बडाकर पंचायत भवन में मुखिया शिलम देवी, घोस्तावां पंचायत भवन में मुखिया कांति देवी, हाई ऐम्विशन किंडर गार्टेन इंग्लिश मेडियम स्कूल मे प्राचार्य प्रीतम पाण्डेय, खाजा कलस्टर सिलाव में अध्यक्ष अभय शुक्ला, श्री गांधी 2 उच्च विद्यालय सिलाव में रेणु दवी, नीरपुर पैक्स अध्यक्ष बिजय कुमार, बड़गांव पैक्स अध्यक्ष रविन्द्र कुमार, सूरजपुर पैक्स अध्यक्ष रामाधीन प्रसाद, पवाडीह पैक्स अध्यक्ष सूर्यभूषण सिंह, करियना पैक्स अध्यक्ष बलिराम सिंह, गोरामा पांकी पैक्स अध्यक्ष बबलू सिंह सहित अन्य जगहों पर ध्वजारोहण किया गया। ----------------------------- संवाद सूत्र, परवलपुर : प्रखंड कार्यालय में परवलपुर प्रमुख, परवलपुर थाना में थाना अध्यक्ष रमन वशिष्ठ, बीआरसी में बीईओ, राजद कार्यालय में राजद प्रखंड अध्यक्ष रामनंदन प्रसाद, चौसंडा पंचायत भवन में चौसंडा पंचायत के मुखिया एवं बिहार कृषि प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष मनोज यादव, अस्तुपुर पंचायत में पंचायत के मुखिया नूतन कुमारी, कन्या मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापिका रंजू कुमारी ने ध्वजारोहण किया।

अन्य समाचार