पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

जागरण संवाददाता, सुपौल। भारतीय जनता पार्टी, द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यकर्ताओं द्वारा उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया। इस अवसर पर एक सभा का आयोजन किया गया । सभा को संबोधित करते हुए भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष नागेंद्र नारायण ठाकुर ने कहा कि श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी का योगदान देश के लिए अतुलनीय रहा। उन्होंने जिस प्रकार देश के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है जिसे देशवासी कभी नहीं भूल सकते हैं। सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुमन कुमार चंद ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के शासनकाल में जिस प्रकार विकास की रफ्तार को धरातल पर उतारा गया था जिसके आधार पर ही देश का विकास हो रहा है । भाजपा जिला महामंत्री सुरेश कुमार सुमन ने कहा कि अटल जी उच्च कोटि के संगठनकर्ता, कवि और दूरदर्शी नेता थे उनकी सोच और उनका विचार देश के लिए हमेशा प्रेरणाश्रोत रहा है । जिला महामंत्री कुणाल ठाकुर और जिला मंत्री सुमन कुमार ने कहा कि अटल जी के नेतृत्व में मैथिली को अस्टम सूची में जोड़कर उन्होंने बिहार को बहुत बड़ा सम्मान दिया और कोशी महासेतु से विभक्त मिथिलांचल को उन्होंने जोड़कर पुन: एक किया जिसको बिहार के लोग सदा याद रखेंगे । कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर मंडल के अध्यक्ष महेश देव ने की जबकि कार्यक्रम में मुख्य रूप से बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक मनोज पाठक, गौरव गुप्ता, जयंत मिश्रा, दीपक दुबे, श्याम पौद्द।र, कार्यालय मंत्री विमलेंदु ठाकुर , मो जाहिर आलम, रमन कुमार मुखिया सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

असरदार नहीं हो सका वाट्सएप पर सेल्फी, स्थिति जस की तस यह भी पढ़ें

अन्य समाचार