वार्ड क्रियान्वयन व प्रबंधन समिति के अध्यक्ष-सचिव पर होगी प्राथमिकी

वार्ड क्रियान्वयन व प्रबंधन समिति के अध्यक्ष-सचिव पर होगी प्राथमिकी

रतनी फरीदपुर : डीएम रिची पांडेय ने बुधवार को कंसुआ पंचायत में मनरेगा, नल जल समेत विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया। डीएम उर्दू मध्य विद्यालय कंसुआ भी पहुंचे, जहां बच्चों से कई सवाल किए। बच्चों के सही जवाब सुन डीएम खुश दिखे। विद्यालय के शौचालय व परिसर में गंदगी देख उसकी साफ सफाई कराने का निर्देश प्रधानाध्यापक को दिया। कंसुआ उप स्वास्थ्य केंद्र की जांच में एएनएम अनुपस्थित मिली। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार ने डीएम को जानकारी दी कि यहां दो एएनएम पदस्थापित हैं। एक कोविड वैक्सीनेशन में लगी हुई हैं। दूसरी एएनएम आकस्मिक छुट्टी पर हैं। डीएम मनरेगा से बन रहे अमृत सरोवर का भी निरीक्षण किया। पीओ राकेश कुमार को कई निर्देश दिए। इसके बाद डीएम कंसुआ पंचायत के वार्ड नंबर 11 परसन बिगहा पहुंचे, जहां नल जल योजना ठप देख भड़क गए। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि बताया कि एक साल से यहां ताला लटका हुआ है, जिसकी शिकायत प्रखंड से लेकर जिला स्तर तक की जा चुकी है। पर नल जल का कार्य पूरा नहीं हो सका है। पेयजल के लिए इस भीषण गर्मी में इधर-उधर भटकना पड़ता है। डीएम ने बीडीओ गायत्री देवी को 24 घंटे के अंदर वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं सचिव पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया। डीएम ने सख्त लफ्जों में कहा कि अगर 24 घंटे के अंदर प्राथमिकी दर्ज नहीं होती है तो आप भी कार्रवाई के लिए तैयार रहें। मौके पर मुखिया इश्तियाक आजम, मनरेगा जेई अमन कुमार, पंचायत सचिव, तकनीकी सहायक चंद्रोतम चक्रवर्ती सहित कई पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे।

अन्य समाचार