दहशत फैलाने के लिए शराबियों ने की ताबड़तोड़ व फायरिग, मामला दर्ज



संवाद सूत्र, उदाकिशुनगंज (मधेपुरा) : लक्ष्मीपुर पंचायत के तेरासी में बुधवार की रात शराबियों का तांडव मचाया। नशे धुत शराबियों ने न केवल ताबड़तोड़ फायरिग की। बल्कि रात में मछली पालक को मछली नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी। इस घटना से इलाके के लोग दहशत में हैं। इलाके में आए दिन शराबियों का तांडव देखने को मिल रहा है। इस मामले में पुलिस ने घटनास्थल पर से गोली का दो अग्र भाग व एक खोखा बरामद किया है। इस मामले में मामला दर्ज कर लिया गया है। मामला सामने आने पर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है। इस मामले में पुलिस ने बताया कि ऐसे असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई तय है। पुलिस किसी को भी अशांति फैलाने की बात बर्दाश्त नहीं करेगी। यह महज संयोग रहा कि गोलीबारी की घटना में किसी के हताहत की सूचना नहीं है। बताया जा रहा है कि बुधवार की रात्रि तेलडीहा निवासी चितनारायण यादव के पुत्र विवेक यादव उर्फ गब्बर, राजो यादव, देवनारायण यादव के पुत्र विजय यादव, नागो यादव के पुत्र अनोज यादव व जयकृषण ऋषिदेव शराब के नशे में धुत दो मोटरसाइकिल पर सवार हथियार से लैस होकर तेरासी गांव पहुंच कर गणेश चौधरी के पुत्र रविद्र चौधरी को जबरन दूसरे के तालाब से मछली निकालने को कहने लगा। तब रविद्र चौधरी ने उक्त हथियार से लैस लोगो को दूसरे के तालाब से मछली नहीं निकालने की बात कहने पर विवेक यादव के कहने पर अन्य साथियों के द्वारा गाली गलौज करते हुए गोली चलाना शुरू कर दिया । उसके बाद रविद्र चौधरी डर के मारे रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुए छुप गया। सभी बदमाश कई राउंड गोली फायर करते हुए फरार हो गया। गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंच कर पुलिस को मोबाइल से घटना की सूचना दी। तब जाकर दारोगा प्रमोद कुमार, पीएसआइ रामाशंकर शर्मा पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर एक मासकेट व दो खोखा सहित एक एच एफ डीलक्स मोटरसाइकिल बरामद कर थाना लाया। कांड के अनुसंधान कर्ता रामाशंकर शर्मा ने बताया कि आवेदन के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है।

अन्य समाचार