संदिग्धों पर नजर रखे थानाध्यक्ष : एसपी

संदिग्धों पर नजर रखे थानाध्यक्ष : एसपी

जासं, बेतिया : एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बुधवार को समाहरणालय सभागार में अधीनस्थ पुलिस पदाधिकारियों के साथ मासिक क्राइम मीटिंग की। बैठक में एसडीपीओ, पुलिस निरीक्षक, थानाध्यक्ष, ओपी प्रभारी आदि मौजूद रहे। देर शाम तक चले मीटिंग में एसपी ने थानों में दर्ज कांडों के प्रगति की समीक्षा की और कांड निष्पादन में तेजी लाने का हिदायत दिया। एसपी ने थाना क्षेत्रों में गश्ती बढ़ाने, संदिग्धों पर नजर रखने और शराब धंधेबाजों के खिलाफ कार्रवाई करने का टास्क दिया। उन्होंने कहा कि रात्रि गश्ती में सभी थानाध्यक्ष व ओपी प्रभारी ज्यादा से ज्यादा क्षेत्र भ्रमण करें। अपराध नियंत्रण व विधि व्यवस्था के को ले उन्होंने महावीरी अखांड़ा एवं मुहर्रम पर्व शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए संबंधित थानाध्यक्षों के कार्यो की सराहना की। एसपी ने चौकसी बरतने और वाहन जांच में तेजी लाने की बात कही। उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने के साथ ही राजनैतिक प्रतिद्वंदिता को लेकर पदाधिकारी सजग रहे ताकि कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ने की नौबत नहीं आए। उन्होंने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त आवेदनों के निष्पादन में गंभीरता पूर्वक काम करने का निर्देश दिया। क्राइम मीटिंग में एसपी ने थाने में लंबित वारंटो का तामिला अभियान चलाकर करने, थानों में कुर्की वांरट, इश्तेहारका पंजी संधारित रखने का निर्देश दिया। एसपी ने अपराध नियंत्रण के लिए नियमित गश्ती, बैंकों व वाणिज्य संस्थानों पर नजर रखने का निर्देश दिया। बैठक में सदर एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडेय, नरकटियागंज एसडीपीओ कुंदन कुमार, प्रशिक्षु डीएसपी सद्दाम हुसैन, सार्जेंट मेजर केके गुप्ता, नगर थानाध्यक्ष राकेश कुमार भास्कर, मुफस्सिल थानाध्यक्ष उग्रनाथ झा सहित कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे।

अन्य समाचार