बिजली की आंख मिचौनी से बरबीघा के लोग परेशान

बिजली की आंख मिचौनी से बरबीघा के लोग परेशान

जागरण संवाददाता, शेखपुरा: मिचौनी पिछले एक पखवाड़े से बिजली की आंख मिचौनी से बरबीघा के लोग परेशान हैं। वहीं बिजली मिस्त्री की मनमानी और विभागीय गुटबाजी इसका एक कारण माना जाता है। दिन हो अथवा रात लगातार बिजली की आंख मिचौनी हो रही है। दिन में लगातार 2 घंटे से 4 घंटे तक बिजली की कटौती से बरबीघा के लोगों को काफी परेशानी हो रही है। भीषण गर्मी में जहां लोग परेशान हैं वहीं खेती का काम भी प्रभावित हुआ है। धान के रोपनी का काम इससे प्रभावित हो रहा है। इस संबंध में बरबीघा के बिजली उपभोक्ता में काफी नाराजगी देखी जा रही है। उनके द्वारा आंदोलन की भी रणनीति बनाई जा रही है। उधर, इस संबंध में पूछे जाने की कोशिश करने पर कनीय अभियंता के द्वारा मोबाइल रिसीव नहीं किया गया। कार्यपालक अभियंता ने किसी तरह की जानकारी नहीं होने की बात कहते हुए कहा कि इस संबंध में स्थानीय ग्रिड से रिपोर्ट मांगने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है । उधर, बरबीघा में बिजली कटौती से परेशान लोगों में जनप्रतिनिधियों के द्वारा बरबीघा के उपेक्षा की बात कही जा रही है। बताया जा रहा है कि जनप्रतिनिधि बरबीघा के परेशानी को नहीं देखते हैं। जिस वजह से इसे उपेक्षित रखा जा रहा है। वहीं नवादा लोकसभा के सांसद चंदन कुमार ने कहा कि बरबीघा की बिजली में कटौती काफी चिंता का विषय है। इस संबंध में अधिकारियों से बात कर इसके समाधान की पहल की जाएगी।
बोकारो के चार शराब तस्करों को पांच साल की सजा यह भी पढ़ें

अन्य समाचार