नवनिर्वाचित पंचायत जनप्रतिनिधियों को बताए गए उनके अधिकार

नवनिर्वाचित पंचायत जनप्रतिनिधियों को बताए गए उनके अधिकार

बेतिया । नौतन में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में निर्वाचित पंचायत समिति सदस्यों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण गुरुवार को संपन्न हुआ। प्रशिक्षण में मुखिया, समिति, ग्राम कचहरी, जिला परिषद सदस्य मौजूद रहे। उन्हें इनके अधिकार और कर्तव्य की सीमा रेखा बताई गई। बैठक में मॉडल ग्राम पंचायत विकसित करने पर जोर दिया गया। पंचायत प्रतिनिधियों के प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षक म इम्तेयाज इदरिसी ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों के लिए सरकार ने अधिकार से संबंधित पुस्तक भी उपलब्ध कराया है। अधिकार समझने के लिए पुस्तक का अध्ययन जरूरी है। प्रशिक्षण में मुखिया, समिति, ग्राम कचहरी, जिला परिषद के दायित्वों और अधिकारों के बारे में जानकारी दी गई। तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण में पंचायती राज अधिनियम के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। जिसमें नौतन और बैरिया के पंचायत प्रतिनिधियों ने भाग लिया।मौके पर प्रशिक्षक अरूण कुमार भारती, समन्वयक श्यामकिशोर मिश्र, रूपेश सिंह, मनोरमा देवी, आशा देवी, उमा देवी, लीलावती देवी, तेजू सहनी, ऊषा देवी ,रीता देवी, मधुसूदन तिवारी, बदीं यादव, योगेन्द्र यादव, रंजन कुमार यादव, मनोज यादव आदि मौजूद रहे।
संदिग्धों पर नजर रखे थानाध्यक्ष : एसपी यह भी पढ़ें

अन्य समाचार