पिपरासी में छह करोड़ की लागत से बनेगा माडल अस्पताल

पिपरासी में छह करोड़ की लागत से बनेगा माडल अस्पताल

बगहा। स्वास्थ्य सेवाओं के मामले में पिछड़े गंडक पार के गांवों को बड़ी सौगात मिलने वाली है। स्थानीय विधायक की पहल पर पिपरासी में छह करोड़ की लागत से माडल अस्पताल बनने जा रहा है तो वहीं मधुबनी में 72 लाख की लागत से उप स्वास्थ्य केंद्र बनाने की मंजूरी शासन से मिली है। अस्पताल खुलने से यूपी के सीमावर्ती गांवों सहित दर्जनों गांव के लोगों को सहूलियत मिलेगी। मधुबनी पंचायत में बनने वाला उप स्वास्थ्य केंद्र छह बेड का होगा। इसके लिए सरकार भवन के सामने जमीन चिन्हित कर ली गई है। उप स्वास्थ्य केंद्र का भवन दो मंजिल का बनेगा। इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है। कार्यदायी विभाग की ओर से जल्द ही निर्माण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। भवन तैयार होते ही स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती होगी। उधर धनहा में भी करीब डेढ करोड़ की लागत से स्वास्थ्य केंद्र के भवन निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। भवन में पुरानी ईंट लगाने को लेकर ग्रामीणों ने शिकायत दर्ज कराई है। यहां महिलाओं के लिए प्रसव की सुविधा उपलब्ध होगी। प्रसुताओं को सरकार से प्रोत्साहन राशि भी मिलेगी। बता दें कि चिउरही, सिसही, नैनहा, धनहा, दौनहा, मुर्गहवा, रंगललही गांव की महिलाओं को प्रसव के लिए करीब 50 किमी दूरी तय कर यूपी के कुशीनगर, देवरिया जाना पड़ता है। यहां से दहवा पीएचसी भी करीब 10 से 15 किमी दूर है। यूपी में जाने पर सरकारी राशि नहीं मिलती थी। समाजसेवी गुड्डू सिंह, मुखिया राकेश चौधरी, गुलाब चौहान, पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि मुकेश लाल श्रीवास्तव, मुन्ना सिंह, रामनाथ यादव, विवेक यदुवंशी ने कहा कि विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू की पहल पर क्षेत्रवासियों को बड़ी सौगात मिली है। मधुबनी दहवा के पीएचसी प्रभारी डॉ. आनंद कुमार ने बताया कि भवन निर्माण के लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। धनहा में निर्माण कार्य शुरू है। मधुबनी में प्रकिया चल रही है पिपरासी में माडल अस्पताल के लिए प्रखंड मुख्यालय के सामने भूमि चिह्नित हुईं हैं, लेकिन प्रक्रिया में थोड़ी पेंच है। जिसके कारण निर्माण अभी शुरू नहीं हुआ है। यह अस्पताल तीस बेड का होगा। इसके निर्माण में एक वर्ष का समय निर्धारित है। पिपरासी पीएचसी प्रभारी डॉ रविंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि यह अस्पताल सभी तरह की आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। बोले विधायक: जनता से किए गए चुनावी वादे का निर्वहन किया जा रहा है। रोड का जाल बिछाने के बाद स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी कारगर कदम उठाए गए हैं। गरीबों, महिलाओं का इलाज इसी क्षेत्र में हो। धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू वाल्मीकिनगर, विधायक। माडल अस्पताल के लिए 72 डिसमिल सरकार भूखंड को चिन्हित कर अंचल अमीन दिनेश सिंह के द्वारा पैमाइश करा लिया गया है। निर्माण की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। ललित कुमार सिंह सीओ, पिपरासी।

अन्य समाचार