शिवहर में सीएसपी में घुसकर बदमाशों ने 1.40लाख रुपये की लूट

शिवहर में सीएसपी में घुसकर बदमाशों ने

1.40लाख रुपये की लूट
शिवहर। तरियानी थाना क्षेत्र के कस्तूरिया जिहुली गौरीशंकर मठ के पास गुरुवार की दोपहर बेखौफ अपराधियों ने आर्म्स के बल पर उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र ( सीएसपी) में घुसकर 1.40 लाख रुपये लूट लिए। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मुजफ्फरपुर की ओर भाग निकले। बताया गया कि एक अपाचे बाइक पर सवार होकर तीन बदमाश पहुंचे। इसके बाद ग्राहक बन कर उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र में घुसे और आर्म्स दिखा रुपये से भरा बैग और ग्राहक सेवा केंद्र संचालक शिवहर नगर थाना क्षेत्र के हरनाही निवासी पवन कुमार के मोबाइल लूट लिए। इस दौरान वहां उर्वरक विक्रेता तरियानी प्रखंड के निमाही गांव निवासी गौरीशंकर राय भी मौजूद थे। गौरीशंकर राय ने भाग कर शोर मचाने की कोशिश की, लेकिन बदमाशों ने उसे धक्का देकर गिरा दिया। इसके बाद तीनों पिस्टल लहराते भाग निकले। सूचना के बाद इंस्पेक्टर शोभाकांत पासवान के नेतृत्व में पहुंची तरियानी थाना पुलिस की टीम ने जांच शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर ने सीएसपी संचालक, उर्वरक विक्रेता और आसपास के लोगों से घटना की जानकारी ली। पुलिस की अलग - अलग टीम बदमाशों का पता लगाने के लिए सर्च अभियान चला रही है। इंस्पेक्टर ने बताया कि घटना की जांच जारी है। अपराधियो का पता लगाया जा रहा है। एसपी अनंत कुमार राय ने बताया कि अपराधियों को शीघ्र चिह्नित कर गिरफ्तार किया जाएगा। वहीं सीएसपी संचालक पवन कुमार ने बताया कि, आम दिनों की तरह सीएसपी में बैठ कर काम कर रहे थे। इसी बीच बदमाशों ने आर्म्स के बल पर कब्जे में ले लिया। साथ ही मोबाइल और एक लाख 40 हजार रुपये लूटकर भाग निकले। घटना के बाद व्यवसायियों में दहशत है।

अन्य समाचार