जिले के विभिन्न पंचायतों में शीघ्र पदस्थापित होंगे 98 राजस्व कर्मचारी

जिले के विभिन्न पंचायतों में शीघ्र पदस्थापित होंगे 98 राजस्व कर्मचारी

जागरण संवाददाता,नवादा: बिहार सरकार के राजस्व व भूमि सुधार विभाग द्वारा नवादा जिला के लिए अनुशंसित 98 अभ्यर्थियों की सूची प्राप्त हुई है। सभी अनुशंसित आवेदक 23 अगस्त को सुबह 10 बजे डीआरडीए सभागार, नवादा विकास भवन में सभी वांछित कागजातों के साथ उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे। सफल अभ्यर्थियों को निर्देश दिया जाता है कि सभी वांछित कागजात के साथ स्वयं उपस्थित रहेंगे। बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा निर्गत मूल प्रवेश पत्र, पहचान पत्र के साथ छाया प्रति आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की मूल प्रति के साथ छायाप्रति आवासीय प्रमाण पत्र की मूल प्रति के साथ छायाप्रति, जाति प्रमाण पत्र, क्रिमी लेयर आदि लेकर भाग लेंगे। प्रमाण गलत पाए जाने पर उनकी नियुक्ति रद्द कर दी जाएगी। इसके साथ ही सिविल सर्जन नवादा द्वारा निर्गत स्वास्थ्य प्रमाण पत्र की मूल प्रति, विवाह में दहेज नहीं लेने एवं देने से संबंधित शपथ पत्र, न्यायालय में किसी भी प्रकार का मुकदमा नहीं रहने का शपथ पत्र, शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की अवैध नहीं होने से संबंधित शपथ पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र, तीन पासपोर्ट साईज फोटो, पूर्व में नियोजित व पदस्थापित कार्यालय से अनापत्ति प्रमाण पत्र की छायाप्रति लेकर शामिल होंगे।

सभी सफल अभ्यर्थियों की सूची नवादा जिले के बेवसाइट पर देखी जा सकती है। सभी वांछित कागजातों का सत्यापन करने एवं जांच के बाद सही पाए जाने पर औपबंधिक नियुक्ति पत्र का वितरण किया जाएगा। जो अभ्यर्थी निर्धारित तिथि को उपस्थित नहीं होंगे, उनके सभी वांछित कागजात का सत्यापन 27 अगस्त को जिला राजस्व शाखा नवादा में किया जाएगा। जांच में सही पाए जाने पर औपबंधिक नियुक्ति पत्र दी जाएगी।
-------------
नोडल पदाधिकारी किए गए नियुक्त
- औपबंधिक नियुक्ति पत्र सत्यापन और वितरण कार्य के लिए नोडल पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी जिला राजस्व शाखा, नवादा एवं वरीय नोडल पदाधिकारी अपर समाहर्ता नवादा को प्रतिनियुक्त किया गया है। सभी वांछित कागजातों का सत्यापन एवं औपबंधिक नियुक्ति पत्र वितरण के लिए पांच टेबल पर जांच दल का गठन किया गया है। इसके लिए वरीय पदाधिकारी संतोष कुमार, प्रियंका सिंहा, सुजीत कुमार, प्रशांत रामानियां एवं अमू अमला को प्रतिनियुक्त किया गया है। जिलाधिकारी उदिता सिंह के आदेश के आलोक में सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं कर्मियों को 23 अगस्त को सुबह 10 से 5 बजे शाम तक डीआरडीए सभागार में उपस्थित रहकर अनुशंसित सभी अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच करना सुनिश्चित करेंगे।

अन्य समाचार