भगवान जगन्नाथ की प्रतिमा का किया गया विसर्जन



संवाद सूत्र, पुरैनी (मधेपुरा): प्रखंड क्षेत्र के सपरदह पंचायत के कड़ामा अंतर्गत काली मंदिर परिसर स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर में जन्माष्टमी के अवसर पर स्थापित भगवान जगन्नाथ व अन्य देवी देवताओं की प्रतिमा का विसर्जन किया गया। रविवार को शोभायात्रा निकालकर देवी देवताओं की प्रतिमा का विसर्जन किया गया। क्षेत्र के कड़ामा गांव के काली मंदिर परिसर स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की जाती है। जगन्नाथ पुरी में स्थित मंदिर के अनुसार विधि विधान के तहत भगवान की अराधना की जाती है। प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा के बाद के मंदिर का पट खुलते ही भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं शनिवार की रात्रि में आयोजित जागरण कार्यक्रम में आए कलाकारों के प्रस्तुति पर देर रात तक लोग झूमते रहे। जन्माष्टमी के अवसर पर आयोजित मेला सह सांस्कृतिक कार्यक्रम के सफलतापूर्वक समापन में आयोजन समिति के सक्रिय सदस्य सह यजमान लखो आचार्य, पंडित चंद्रशेखर झा, पूर्व उपमुखिया बैकुंठ झा, प्रभुनारायण झा, अखिलेश झा, गिरीश झा, सुमन आचार्य, रविलाल झा, उदयकांत आचार्य, सोनी झा, सूरज आचार्य, अभिषेक आचार्य, दीपक आचार्य, छोटू झा सहित अन्य ने अपना योगदान दिया।
विद्युत चोरी करते पकड़े गए दो उपभोक्ता यह भी पढ़ें

अन्य समाचार