रजौली चेक पोस्ट पर शराब के नशे में 12 गिरफ्तार

रजौली चेक पोस्ट पर शराब के नशे में 12 गिरफ्तार

संवाद सहयोगी, रजौली(नवादा): चितरकोली स्थित समेकित जांच चौकी पर उत्पाद विभाग की टीम ने वाहन जांच के दौरान झारखंड की ओर से आने वाले यात्रियों की ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच की। जांच के दौरान नशे में 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया। उत्पाद अधीक्षक अनिल आजाद ने बताया कि शनिवार की देर रात्रि जांच चौकी पर वाहन जांच के दौरान झारखंड की ओर से आने वाले यात्रियों का ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच की गई थी।जांच के दौरान 12 लोग शराब पीए हुए पाए गए।
गिरफ्तार लोगों में नालंदा, नवादा व पटना के युवा शामिल

नशे में गिरफ्तार नालंदा जिले के कतरीसराय थाना क्षेत्र के अहीयाचक गांव के कपिल रावत के पुत्र पिंटू कुमार, रजौली थाना क्षेत्र के बड़हर गांव के राजेंद्र पासवान के पुत्र संजय कुमार, नालंदा जिले के सरमेरा थाना क्षेत्र के हुसैना गांव के अर्जुन राम के पुत्र भावो राम, बेना थाना क्षेत्र के बभनीमा गांव के अंबिका प्रसाद के पुत्र कमलेश प्रसाद, नवादा जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के हडी़या गांव के रामचंद्र रविदास के पुत्र सत्येंद्र कुमार, नालंदा जिले के बेना थाना क्षेत्र के माहाबीघा गांव के वीरेंद्र कुमार के पुत्र संजय कुमार, परवलपुर थाना क्षेत्र के धनवोया गांव के ब्रह्मदेव सिंह के पुत्र ललन सिंह, पटना जिले के बाढ़ थाना क्षेत्र के जमुनाचक गांव के बबलू प्रसाद, हरनौत थाना क्षेत्र के आदर्श नगर गांव के ललन प्रसाद सिंह के पुत्र शशी रंजन कुमार, सिलाव थाना क्षेत्र के अंबेडकर नगर के अंबिका पासवान के पुत्र कुणाल कुमार, हरनौत थाना क्षेत्र के पटेल नगर के अजीत कुमार के पुत्र विशाल कुमार और नवादा जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के हडी़या गांव के सुरेंद्र पासवान के पुत्र पवन कुमार शामिल हैं। इन सभी के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी की गई है।

अन्य समाचार