छापेमारी के दौरान बिजली विभाग के कनीय अभियंता से मारपीट, मामला दर्ज

संवाद सूत्र, प्रतापगंज (सुपौल)। बिजली विभाग द्वारा बिजली की चोरी की रोकथाम के लिए की जा रही छापेमारी के दौरान अवैध रूप से बिजली उपभोग करने वाले द्वारा कनीय अभियंता सहित मानव बल के साथ मारपीट किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। घटना के मद्देनजर अभियंता ने स्थानीय थाना में मारपीट सहित सरकारी काम में बाधा डालने, सरकारी कर्मचारी के साथ मारपीट करने का नामजद मामला दर्ज करवाया है। प्रतापगंज सेक्शन के अभियंता अजय कुमार यादव ने थाना को दिये आवेदन में कहा है कि मंगलवार को अपने सहयोगी मानव बल मिथिलेश कुमार, चंदन कुमार और पिटू कुमार की टीम के साथ गोविन्दपुर पंचायत के कौआखोनी वार्ड न. 1 गए थे। जहां उन्होंने उसी वार्ड के नीतीश कुमार के परिसर पहुंचे। जहां उन्होंने जांच के क्रम में पाया कि मीटर के मुख्य तार में अवैध रूप से तार जोड़कर बिजली का उपभोग किया जा रहा है। उन्होंने उसकी वीडियोग्राफी कर अपने साथ गए मानव बल मिथिलेश कुमार को मीटर खोलने का निर्देश दिया। निर्देश पाते ही मानव बल मीटर खोलने लगा। मीटर खोलता देख नीतीश कुमार और रतन कुमार दोनों ने मानव बल पर हमला कर नीचे गिरा दिया। फिर दोनों ने पास खड़े अभियंता के साथ जान से मार दिए जाने की धमकी देते हुए मारपीट करना शुरु कर दिया। जिसमें अभियंता भी जख्मी हो गए। जिनका इलाज पीएचसी में किया गया। जेई ने घटना की जानकारी फोन से राघोपुर स्थित अपने वरीय पदाधिकारी एई को दी। घटना की जानकारी होते ही एई सहित राघोपुर, करजाईन और सरायगढ़ के कनीय अभियंता घटनास्थल पर पहुंच विस्तृत जानकारी ली। घटनास्थल पर पहुंचे पदाधिकारियों ने सघन रूप से नीतीश के घर की जांच की। जिसमें पाया कि उसी परिसर में एक और अस्थाई रूप से विच्छेदित विद्युत संबंध से अवैध रूप से बिजली का उपभोग किया जा रहा है। अभियंता ने बताया कि अस्थाई रूप से कटे संबंध पर भी विभाग का 1 लाख 08 हजार 767 रुपया का बकाया आ रहा है। अभियंता ने अपने आवेदन में दोनों विद्युत संबंध से की गई चोरी में नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कं. लि. को कुल 1 लाख 58 हजार पचासी रुपये के राजस्व की क्षति हुई है। थानाध्यक्ष प्रभाकर भारती ने अभियंता से प्राप्त आवेदन के आधार पर दोनों को नामजद करते हुए मामला दर्ज कर कार्रवाई की दिशा में पहल तेज कर दी है।


अन्य समाचार