हत्या कर झाड़ी में फेंका गया युवक का शव बरामद

हत्या कर झाड़ी में फेंका गया युवक का शव बरामद

जागरण संवाददाता,आरा: नवादा थाना क्षेत्र के जवाहर टोला स्थित झाड़ी से गुरुवार की सुबह हत्या कर फेंका गया एक युवक का शव बरामद किया गया। बाद में उसकी पहचान हो सकी।मृतक 20 वर्षीय राहुल कुमार नवादा थाना क्षेत्र के जवाहर टोला वार्ड नंबर 40 निवासी श्याम बाबू पासवान के पुत्र थे। पूर्व में मुंबई स्थित एक होटल में कुक का काम करते थे। सीना एवं गर्दन पर जख्म के निशान पाए गए है। इधर, घटना की सूचना मिलते ही नवादा थानाध्यक्ष अविनाश कुमार सिंह अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन की। पिता ने तीन के विरुद्ध नामजदप्राथमिकी दर्ज कराई है। मारपीट किए जाने के बाद गला दबाकर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया। एक दिन पूर्व शाम में घर से निकले थे, रात में स्वीच आफ हो गया मोबाइल इधर, मृतक के पिता श्याम बाबू पासवान ने बताया कि उनके पुत्र राहुल तीन महीना पहले मुंबई काम करने गए थे और दो दिन पूर्व वापस घर लौटे थे। बुधवार सुबह बेटे ने दस हजार रुपये में एक नया मोबाइल खरीदा था। इसके बाद शाम में करीब पांच बजे नहा कर घर से यह कह कर निकले कि वे बाजार घूमने जा रहे है। लेकिन, देर शाम जब तक जब वे वापस नहीं लौटे तो उनके पिता श्याम बाबू पासवान ने रात करीब नौ बजे मोबाइल पर फोन किया तो बोले कि अभी बाजार में हूं।इसके बाद फोन काट दिया। कुछ देर बाद फिर जब उनके पिता ने फोन किया तो मोबाइल स्विच आफ बता रहा था। इसके बाद स्वजनों ने खोजबीन करना शुरू किया। खोजबीन के दौरान मोहल्ला स्थित झाड़ी के पास पहुंचे तो वहां तीन लड़के मौजूद थे। जब उन्होंने पूछा कि राहुल कहां है तो उन्होंने बोला कि यहां नहीं है। इसके बाद वे घर वापस लौट आए। इधर, गुरुवार की सुबह वहां के स्थानीय लोगों ने युवक के शव को मोहल्ले में स्थित झाड़ी में पड़ा देखा। इसके बाद उन्होंने की सूचना मृतक के स्वजनों को दी। सूचना मिलते ही मृतक के स्वजन घटनास्थल पर पहुंचे। इसके पश्चात उन्होंने इसकी स्थानीय थाना को दी। मृतक के पिता श्याम बाबू पासवान ने वहां मौजूद मोहल्ले के तीन लड़कों पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। हालांकि, की पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है। घटना की सूचना पाकर जवाहर टोला वार्ड नंबर 40 के जदयू नेता विष्णु मिश्रा सदर अस्पताल पहुंचे और मृतक के स्वजनों से मिल जानकारी ली एवं उन्हें ढांढस बंधवाया। --- बाक्स ---- हत्या के बाद मोबाइल भी गायब इधर, कथित रूप से हत्या के बाद युवक का मोबाइल गायब है। पुलिस इसके लिए तकनिकी सूत्र की मदद ले रही है। मृतक राहुल अपने दो भाई व एक बहन में दूसरे स्थान पर थे। मृतक के परिवार में मां फुलवंती देवी,एक भाई आनंद एवं एक बहन नंदनी कुमारी है। इस घटना के बाद मृतक की मां फुलवंती देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।

अन्य समाचार