आग लगने दो घर समेत लाखों की संपत्ति जलकर राख



संवाद सूत्र, मरौना (सुपौल): नदी थाना क्षेत्र के सरोजावेला पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 08 में अचानक आग लगने से एक ही परिवार के दो घर , दो गाय, तीन बकरी समेत लाखों रुपये मूल्य की परिसम्पत्ति जल कर राख हो गई। पीड़ित परिवार और सरोजावेला गांव निवासी मेरुक शर्मा की पत्नी पूनम देवी ने नदी थाना में एक आवेदन दिया है। दिये गए आवेदन में कहा है कि रात्रि के 10 बजे अचानक मेरे गोहाल में आग लग गई। गोहाल से सटे आवासीय घर भी था। गोहाल में लगी आग से आवासीय घर भी जल गया।

घर में लगी आग को बुझाने के लिए आस पास के लोग दौड़ पड़े और आग बुझाने की भरसक कोशिश की। परंतु आग की लपेट इतनी तेज थी कि लोगों के द्वारा कोशिश के बाद भी आग पर काबू नहीं किया जा सका और देखते ही देखते गोहाल में खूंटे में बंधे दो गाय, तीन बकरी, कपड़ा, अनाज, बर्तन, फर्नीचर समेत लाखों रुपये की परिसम्पत्ति जल गई। घटना की सूचना प्रभारी पशु चिकित्सा पदाधिकारी कृष्ण कांत यादव, और डॉ आरपी साह तथा अंचलाधिकारी को दी गई। सूचना मिलते ही डॉ कृष्ण कांत यादव और आरपी साह ने घटना स्थल पर पहुंच कर जले पड़े गाय और बकरी को देखा और मुआवजा देने की बात कही वहीं अंचलाधिकारी ने भी घटना स्थल पर राजस्व कर्मचारी को भेज कर जायजा लेने को कहा तथा सरकार से मिलने वाली सहायता राशि देने की बात कही।

अन्य समाचार