सीतामढ़ी में आम के बगीचे से 67 कार्टन विदेशी शराब जब्त, मैजिक वाहन भी जब्त



रुन्नीसैदपुर (सीतामढ़ी), संवाद सहयोगी। थाना क्षेत्र के बघाड़ी गांव स्थित एक आम के बगीचे से सैकड़ों लीटर विदेशी शराब जब्त की गई है। शराब के कार्टन को पुआल के नीचे छुपा कर रखा गया था। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंच गई और बघाड़ी गांव में चंदेश्वर चौधरी के बगीचे को घेर लिया। वहां से शराब के तमाम कार्टन को बरामद किया गया। मौके से पुलिस ने एक टाटा मैजिक को भी जब्त किया है। छापेमारी की भनक लगते ही धंधेबाज मौके से फरार हो गए। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मौके से कुल 67 कार्टन (602 लीटर) विदेशी शराब जब्त की गई है। थाने में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है। पुलिस ने हालांकि इसके बारे में अपनी तरफ से कोई जानकारी नहीं। उसका कहना था कि धंधेबाजों की धर-पकड़ करने की कोशिश की जा रही है।

रीगा। रीगा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। गुप्त सूचना के आधार पर इमली बाजार स्थित पेट्रोल पंप के समीप एक स्कार्पियो को पकड़ा गया। उसमें एक क्विंटल 70 किलोग्राम गांजा अलग-अलग पैकेट बनाकर रखा हुआ था। स्कार्पियो में सवार धंधेबाज की पहचान बाजपट्टी थाना क्षेत्र के बरहरवा गांव निवासी मोहम्मद छोटे के पुत्र मोहम्मद दानिश एवं मदन ठाकुर के पुत्र सुजीत ठाकुर के रूप में हुई है। करोड़ों रुपये मूलय का गांजा स्कार्पियो में रखकर मेजरगंज की ओर से आ रहा था। स्कार्पियो ( जेएच-04बी/ 7335 ) है। गिरफ्तार धंधेबाज ने पूछने पर बताया कि वह रुनीसैदपुर थाना क्षेत्र के बेनीपुर के माफिया के यहां गांजा ले जा रहा था। पुलिस अपने स्तर से जांच-पड़ताल कर रही है। थानाध्यक्ष राम इकबाल प्रसाद ने बताया कि दोनों धंधेबाजों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

अन्य समाचार