एमसीडी चुनाव के दिन सुबह तड़के चार बजे से ही शुरू हो जाएगी दिल्ली मेट्रो, DMRC ने जारी किया बयान

02 Dec, 2022 09:24 PM | Saroj Kumar 656

Delhi MCD Election 2022: दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव के लिये होने वाले मतदान के दिन चार दिसंबर को मेट्रो की सभी लाइन पर ट्रेन सेवाएं तड़के चार बजे से शुरू होंगी. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने एक बयान में कहा, "चार दिसंबर को दिल्ली नगर निगम चुनाव के दिन दिल्ली मेट्रो की सभी लाइन पर ट्रेन सेवाएं तड़के चार बजे से शुरू होंगी."बयान में कहा गया है, "सुबह छह बजे तक सभी लाइन पर 30-30 मिनट के अंतराल पर ट्रेन चलेंगी. सुबह छह बजे के बाद रविवार की सामान्य समय सारिणी के अनुसार ट्रेन चलेंगी."


4 दिसंबर को होगी वोटिंग
दिल्ली नगर निगम चुनाव को लेकर बीजेपी के साथ-साथ कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने चुनाव प्रचार अभियान तेज कर दिया है. इसके साथ ही तीनों पार्टियों ने अपने उम्मीदवार की पहले ही घोषणा कर चुकी हैं. दिल्ली राज्य चुनाव आयोग ने 4 दिसंबर को होने वाले एमसीडी चुनाव के लिए समय निर्धारित कर दिए हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक एमसीडी चुनाव के लिए चार दिसंबर को सुबह आठ बजे से शाम 5.30 बजे तक वोटिंग होगी. दिल्ली नगर निगम के कुल 250 वार्डों के लिए मतदान होगा. जबकि चुनवी के नतीजे सात दिसंबर को आएंगे.


 

अन्य समाचार