Begusarai Accident: खगड़िया में गढ्ढे में पलटी गाड़ी, बेगूसराय के तीन युवकों की हुई मौत



जागरण संवाददाता, बेगूसराय: बुधवार की देर रात खगड़िया में हुए सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। जिसके बाद उनके परिवारजनों में कोहराम मच गया। बता दें कि परिवार बरात से लौट रहा था इसी दौरान खगड़िया जिले में सड़क किनारे पानी भरे गढ्ढे में पलट गई।
मिली जानकारी के अनुसार मटिहानी थाना क्षेत्र के मटिहानी गांव से पांच युवक सवार होकर एक बरात में खगड़िया गए थे। बेगूसराय से वापस घर लौटते समय गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क के बगल में एक पानी भरे गड्ढे में पलट गई। वाहन में सवार दो लोगों ने गाड़ी का शीशा तोड़कर बाहर कूदकर अपनी जान बचाई, वहीं तीन की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतकों की पहचान सिंघौल ओपी क्षेत्र के विनोदपुर पंचायत के लोदीडीह निवासी सुखदेव सिंह के 34 वर्षीय पुत्र अन्नु कुमार सिंह, विनोद पुर निवासी गया पाठक के 38 वर्षीय पुत्र दीपक पाठक और लोहिया नगर ओपी क्षेत्र के 40 वर्षीय संतोष पांडेय के रूप में हुई है।
बुधवार की देर रात हुए हादसे के बाद तीनों युवक को इलाज के लिए बेगूसराय के एक निजी अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने तीनों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल में भेज दिया है। गुरुवार की सुबह जानकारी मिलते ही मृतकों के स्वजनों में कोहराम मच गया।
Begusarai: प्रेमी युगल के विवाह को घरवालों से मंजूरी मिलने पर वकील साहब गुस्साए, पीट-पीटकर युवक का हाथ तोड़ा यह भी पढ़ें
यह भी पढ़ें- Tripura Assembly Election: टिपरा मोथा के मैदान में उतरने से दिलचस्प हुआ मुकाबला, बिगड़ेगा BJP का खेल? 10 बातें
यह भी पढ़ें- IIT Bombay Student Suicide: दर्शन सोलंकी के साथ हुआ जातिगत भेदभाव? रामदास आठवले बोले- मौत की जांच होनी चाहिए

अन्य समाचार