Supaul Crime: नेपाल ले जाई जा रही थी प्रतिबंधित दवा की खेप, एसएसबी ने सीमा पर एक शख्स को किया गिरफ्तार



जागरण संवाददाता, सुपौल। एसएसबी की 45वीं बटालियन सीमा चौकी नेऊर ने मंगलवार को भारत से नेपाल ले जा रहे प्रतिबंधित औषधियों के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।
जानकारी देते हुए कार्यवाहक कमांडेंट, आलोक कुमार, द्वितीय कमान अधिकारी ने बताया कि सूचना मिली थी कि नेऊर के समीप स्थित सीमा स्तंभ संख्या 229/1 क्षेत्र से भारत से नेपाल की तरफ प्रतिबंधित औषधियों की तस्करी होने वाली है।
सूचना की पुष्टि करने के उपरांत गश्त दल का गठन किया गया। उप-निरीक्षक सरस्वती कुमार के नेतृत्व में 04 अन्य का गश्त दल चिन्हित स्थान के लिए रवाना हुआ एवं निर्धारित मार्ग पर सतर्कता के साथ ड्यूटी करने लगा।

कुछ समय उपरांत गश्त दल ने देखा कि एक मोटरसाइकिल पर सवार व्यक्ति भारत से नेपाल की तरफ जाने की कोशिश कर रहा है। गश्त दल द्वारा रोककर पूछताछ की गई एवं तलाशी ली गई।
इस क्रम में प्रतिबंधित औषधियां डायलेक्स-डीसी 87 बोतल, कोडिवेल 97 बोतल, एल्टाेरेक्स-डीसी 87 बोतल प्राप्त हुए।
हिरासत में लिए गए व्यक्ति की पहचान अजीत कुमार, उम्र-24 वर्ष, पिता विजय कुमार, घर गढ़िया वार्ड नंबर 02, पोस्ट भरफोही, पुलिस स्टेशन आंध्रामठ, जिला मधुबनी के रूप में की गई।

जब्त की गई प्रतिबंधित औषधियों, मोटरसाइकिल एवं हिरासत में लिए गए व्यक्ति को पुलिस स्टेशन आंध्रामठ के सुपुर्द किया गया।

अन्य समाचार