मधुबनी: जयनगर में दो पक्षों के झगड़े को सुलझाने गए चौकीदार से मारपीट में दो गिरफ्तार, 11 लोगों के खिलाफ FIR



जयनगर, संस। जयनगर थाना क्षेत्र की सेलरा गांव में बुधवार को दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना घटी। इस घटना को रोकने के लिए जब चौकीदार घटनास्थल पर पहुंचा तो लोगों ने उसे मारपीट कर जख्मी कर दिया।
घायल चौकीदार श्रीप्रसाद पासवान को अन्य चौकीदारों और ग्रामीणों के सहयोग से अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घायल चौकीदार के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में नामजद दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घायल चौकीदार ने बताया कि थाना क्षेत्र के सेलरा गांव के बांध के समीप बुधवार को दो पक्षों के बीच मारपीट हो रही थी।

घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने जयनगर थाना पुलिस को दी। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने सेलरा गांव के चौकीदार श्रीप्रसाद पासवान को मोबाइल पर सूचना देकर घटनास्थल पर भेजा। 
थानाध्यक्ष ने चौकीदार को मौके पर जाकर झगड़े को सुलझाने का आदेश दिया था। चौकीदार श्रीप्रसाद पासवान ने घटनास्थल पर जाकर दोनों पक्षों में हो रहे झगड़े व मारपीट को शांत कराने का प्रयास किया।
आरोप है कि इसी क्रम में एक चार पहिए वाहन से घटनास्थल पर सेलरा गांव निवासी शिव कुमार नायक ने अपने एक अन्य सहयोगी खजौली थाना क्षेत्र के बिरौल गांव निवासी कमलेश कुमार सिंह के साथ पहुंच कर चौकीदार के साथ मारपीट कर दी।
Madhubani: मिथिला की पारंपरिक 84 कोसी मध्यमा परिक्रमा हुई पूरी, जनकपुरधाम में उड़ा रंग-गुलाल; शुरू हुई होली यह भी पढ़ें
इसी बीच गांव के ही एक व्यक्ति ने चौकीदार के सिर पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। इससे चौकीदार गंभीर रूप से घायल हो गया।
एसआइ बीडी राम ने बताया कि घायल चौकीदार के बयान पर थाने में 11 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सेलरा निवासी शिव कुमार और खजौली थाना क्षेत्र के बिरौल गांव निवासी कमलेश कुमार सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
Madhubani: बाबूबरही से चोरी की गई बोलेरो पिकअप समस्तीपुर से बरामद, दो चोर गिरफ्तार यह भी पढ़ें
वहीं, मारपीट के मामले में अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।

अन्य समाचार