Bihar: मोहनपुर के खेत में गिरा सोलर पैनल और कैमरे से लेस बैलून ड्रोन, इलाके में सनसनी फैली तो पहुंची पुलिस



मोहनपुर, संवाद सहयोगी: प्रखंड क्षेत्र के दशहरा पंचायत के तेलगामा गांव में बैलून ड्रोन गिरा देखकर लोगों की भीड़ जुट गई।
रविवार की सुबह जब शिक्षक रामविवेक राय अपने खेत देखने गये तो उन्हें ड्रोन गिरा हुआ देखा। उन्होंने इस संबंध में अपने ग्रामीणों को बताया। फिर तो लोगों का हुजूम उसे देखने के लिए जुट गया।
लोग उसे देखकर भयभीत भी हो रहे थे। ड्रोन का बैलून फट जाने से वह गिर गया था। फटा बैलून स्पष्ट रूप से दिख रहा था। ड्रोन का आकार भले ही छोटा था, पर वह सोलर पैनल और कैमरे से लैस था।

समाजसेवियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस आनन-फानन में उक्त स्थल पर पहुंचकर उसे अपने कब्जे में लिया। लोगों में इस बात की चर्चा होती रही कि कहीं यह गुप्त जानकारी के लिए किसी पड़ोसी देश ने तो नहीं छोड़ा है। वहीं, कुछ लोग इसे मौसम विभाग का संयंत्र बता रहे थे।
इधर ,ओपी अध्यक्ष नन्द किशोर यादव ने बताया कि संयंत्र के संबंध में के तमाम प्रशासनिक पदाधिकारिओं को जानकारी में दे दी गयी है। वरीय पदाधिकारियाें का जैसा निर्देश मिलेगा, उसके अनुरूप आगे की कार्रवाई की जाएगी। बताया जाता है कि यह बैलून ड्रोन कोरिया निर्मित है।

अन्य समाचार