Bihar Board की 12वीं परीक्षा में सेकेंड डिवीजन लाने पर छात्र ने की खुदकुशी, जहर खाकर दे दी जान



शेखपुरा, जागरण संवाददाता। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने मंगलवार को 12वीं कक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए। परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद बेहतर रिजल्ट लाने वाले छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों में खुशी का माहौल है। वहीं, दूसरी तरफ बेहतर प्रदर्शन न कर पाने वाले बच्चे हताश हैं। इसी हताशा के चलते शेखपुरा में एक छात्र मे आत्महत्या कर ली।
बताया जा रहा है कि लखीसराय के रामचंद्रपुर निवासी छात्र राहुल कुमार बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा में द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुआ था। वह बेहतर अंक लाने की आशा में था। हालांकि, रिजल्ट जारी होने के बाद उसे मायूसी ने घेर लिया और उसने जहर खाकर अपनी जान दे दी।


अन्य समाचार