Rohtas: रोहतास में आंध्र प्रदेश के पर्यटकों की बस हादसाग्रस्त, ट्रक को पीछे से मारी टक्कर, चालक समेत आठ जख्मी



संवाद सूत्र, शिवसागर (रोहतास)। स्थानीय प्रखंड मुख्यालय के सामने एनएच दो पर शुक्रवार को पर्यटकों की अनियंत्रत बस ने पीछे से ट्रक में टक्कर मार दी। 
इससे चालक समेत आठ यात्री जख्मी हो गए हैं, जिनमें से छह महिलाएं हैं। घटना के बाद एनएचएआइ की एंबुलेंस से स्थानीय लोगों द्वारा सभी घायलों को स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां सभी का इलाज चल रहा है।
जानकारी के अनुसार, प्रखंड मुख्यालय के सामने कुछ महिलाएं पूजा करने के लिए अचानक सड़क पार करने लगीं, जिन्हें बचाने के लिए एक तेज रफ्तार ट्रक ने ब्रेक लगा दिया।

इसी बीच पीछे से आ रही एक टूरिस्ट बस ने अनियंत्रित होकर ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी। अचानक हुई इस टक्कर के बाद बस के अंदर बैठे यात्रियों में हड़कंप मच गया।
दुर्घटना से घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इस टक्कर में बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।
घटना के बाद आसपास के लोग दौड़कर वहां पहुंचे और सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। लोगों ने कहा कि घटना के आधे घंटे बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।
Bihar: बिक्रमगंज में दस हजार की रिश्वत लेते चकबंदी पदाधिकारी गिरफ्तार, दलाल भी पकड़ाया; पटना ले गई निगरानी टीम यह भी पढ़ें
इसे लेकर लोगों में पुलिस के प्रति नाराजगी भी दिखाई दी। घायलों में चालक पवन कुमार, महिला यात्री अप्पी, अम्मा, लक्ष्मी, पुष्पवती, चेनूर, सितोकला व पुरुष यात्री राजू वायप्पल सभी जिला विजयनगर, आंध्रप्रदेश के निवासी हैं।
बस में 30 महिला व 10 पुरुष यात्री सवार थे। सभी वाराणसी से कोलकाता जा रहे थे।

अन्य समाचार