Jamui Crime: अंतरराज्यीय लूट गिरोह पर जमुई पुलिस ने कसा शिकंजा, पटना से चार गिरफ्तार; एक कार और 10 फोन बरामद



संवाद सहयोगी, जमुई। सरकारी पदाधिकारी बनकर लोगों को लूटने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश कर चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
शुक्रवार को नगर थाना में प्रेसवार्ता कर उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन ने दी। उन्होंने बताया कि गिरोह के सभी सदस्यों को पटना सिटी से गिरफ्तार किया गया है।
बीती 16 फरवरी को खैरा थाना क्षेत्र के भीमाइन गांव निवासी नरेश यादव गुजरात से लौट रहा था। घर जाने के क्रम में सदर थाना क्षेत्र के बोधवन तालाब पर लिफ्ट देने के नाम पर उक्त अपराधियों ने उसे अपनी गाड़ी में बैठा लिया था।

इसके बाद थोड़ी दूर ले जाकर मारपीट कर उसके पास से तीन एटीएम कार्ड, 12 हजार रुपये नकद, सोने का चेन एवं अंगूठी छीन ली थी। इसे लेकर सदर थाना में केस दर्ज किया गया था।
उन्होंने कहा कि वारदात को लेकर एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया था। उक्त दल ने पटना में छापेमारी कर घटना में शामिल चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अपराधियों में लखीसराय जिले के अमहारा थाना क्षेत्र अंतर्गत रामनगर निवासी रामजी साव, नालंदा जिला के मागन बिगहा थाना क्षेत्र अंतर्गत तूफानगंज निवासी गोपाल पासवान, नालंदा जिला के नूरसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलसर निवासी सुबोध पासवान तथा पटना जिला के बाढ़ थाना क्षेत्र के बाढ़ निवासी पवन कुमार पासवान शामिल है।
बिहार में शिक्षा विभाग का कारनामा: पहले सौंपा प्रधानाचार्य का कार्यभार, फिर ठोका मुकदमा यह भी पढ़ें
उन्होंने बताया कि सभी अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्य हैं। विभिन्न शहरों में भोले-भाले यात्रियों को लिफ्ट देने के नाम पर गाड़ी में बैठाना एवं सरकारी पदाधिकारी बनकर यात्रियों का पर्स, रुपया, मोबाइल चेक करने के बहाने उन्हें लूटना इनकी अपराध शैली में शुमार है।
जमुई में इनके द्वारा इस प्रकार की पहली घटना को अंजाम दिया गया था। जबकि विभिन्न जिलों में इन अपराधियों के द्वारा वारदात अंजाम दिए जाने की खबरें सामने आती रही हैं।
Jamui: झाड़ी में घायल अवस्था में मिली महिला, गला रेत कर हत्या का प्रयास; पति ने कहा- किसी और मर्द से था संबंध यह भी पढ़ें
गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने एक मारुति सुजूकी वाहन तथा 10 मोबाइल फोन भी बरामद किया है।
छापेमारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डा राकेश कुमार, जमुई नगर थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी, पुलिस अवर निरीक्षक विद्यानंद कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक अभिनंदन कुमार तथा डीआइयू की टीम शामिल थी।

अन्य समाचार