महिला को डायन बताकर मैला पिलाने की कोशिश: हत्या करने के इरादे से घर में घुसे, भीड़ जमा होने पर लूटपाट कर भागे



संवाद सूत्र, मधवापुर: मधुबनी जिले से मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है। साहरघाट थाना क्षेत्र में एक महिला पर डायन होने का आरोप लगाकर उसे मैला पिलाने का प्रयास किया गया। पुलिस ने महिला के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक, महिला दुकान से सामान खरीदकर घर की ओर जा रही थी। इसी दौरान रास्ते में गणेश राउत, रामशिव राउत, जंग बहादुर राउत, राजीव राउत, रंजीत राउत, अनिता देवी, शकुंतला देवी, रीता देवी, शेल देवी और अदरी देवी ने घेर कर लिया। आरोपियों ने महिला से कहा कि तुम डायन हो। तुम्हारे मुंह पर चूना और कालिख पोतेंगे और गंदा पिलाएंगे।

आरोपियों के हाव-भाव से डर कर महिला भाग निकली और अपने घर पहुंची। इसके बाद आरोपी भी महिला के घर पहुंच गए और वहां उसे जबरन मैला पिलाने लगे। महिला ने बताया, जब उसने मुंह फेर लिया तो गर्दन से रस्सी बांधकर हत्या करने की कोशिश की। इस बीच, वहां शोर-शराबा सुनकर ग्रामीण जुट गए। तब आरोपी घर में रखे एक लाख रुपये, आभूषण समेत अन्य सामान लूटकर फरार हो गए।
Bihar: उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ बोले- बिहार के राष्ट्र गुरु बनने से ही भारत बनेगा विश्व गुरु यह भी पढ़ें
बाद में महिला का बेटा उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मधवापुर ले गया। बेटे के मुताबिक, ये लोग अक्सर मारपीट और गाली-गलौज करते हैं। रविवार को पहले गंदा पिलाने और फिर जान से मारने की कोशिश की। मामले में थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है। जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।


अन्य समाचार