Bihar Violence: सासाराम हिंसा और धमाके के बाद ऐसे हैं हालात, अब तक 32 उपद्रवी गिरफ्तार; स्टेशन पर फोर्स तैनात



जागरण संवाददाता, सासाराम (रोहतास)। स्थानीय नगर थाना क्षेत्र के शेरगंज मोहल्ले में शनिवार रात हुए बम धमाके में लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए। सभी घायलों को सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी रेफर कर दिया गया। घायलों के नाम पता अभी तक नहीं मिल पाया है। घटना के बाद पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है तथा मौके से एक स्कूटी बरामद की गई है।
एसपी विनीत कुमार ने बताया कि देर रात उक्त मोहल्ले के एक झोपड़ीनुमा मकान में बम विस्फोट होने की सूचना पर उनके व डीएम धर्मेंद्र कुमार द्वारा संयुक्त रूप से मौके पर पहुंच जांच पड़ताल की गई। मामले की वैज्ञानिक अनुसंधान के लिए पटना से फारेंसिक टीम बुलाई गई है, जो अलग-अलग बिंदुओं पर जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों द्वारा किसी धार्मिक स्थल पर बम फेंके जाने की अफवाह उड़ाई जा रही है, जो की सरासर गलत है। प्रथमदृष्टया विस्फोटक हैंडलिंग का मामला प्रतीत होता है। घटना स्थल पर जूते व खून के धब्बे देखे गए हैं जिनकी वैज्ञानिक जांच कराई जा रही है। एफएसएल की दो टीम जांच का काम कर रही है। इसमें एक टीम एक्सप्लोसिव की जांच करेगी तथा दूसरी टीम बायलोजिकल सैंपल के माध्यम से जांच करेंगे। जितने भी संवेदनशील स्थान हैं वहां पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। डीएम धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि किसी प्रकार की सूचना प्राप्त होने पर उनके द्वारा खुद इसकी मॉनिटरिंग की जा रही है। विस्फोट की जानकारी मिलते ही घायलों को तत्काल सभी घायलों को पुलिस की निगरानी में सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए वाराणसी स्थित ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। डीएम ने अफवाहों को बढ़ावा ना देने व पुलिस प्रशासन को सहयोग करने की अपील की है।


अन्य समाचार