6 साल से शराब तस्‍करी का आरोपी था फरार, बिहार पुलिस ने हरियाणा के ट्रक मालिक को घर से किया गिरफ्तार



लौरिया (प. चंपारण), संवाद सूत्र: शराब तस्करी के एक मामले में पिछले छह वर्ष से फरार हरियाणा के ट्रक मालिक को पुलिस उसके घर से गिरफ्तार करके लाई है।
पूछताछ के बाद सोमवार को आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने स्पेशल टीम का गठन किया था।
बेतिया जिले से स्पेशल टीम हरियाणा गई थी। हरियाणा की जींद पुलिस के सहयोग से आरोपित की गिरफ्तारी हुई है। कांड के जांच अधिकारी मुन्ना सिंह ने बताया कि आरोपित सुभाष सिंह उर्फ सुभाष पिता बलवीर सिंह उर्फ बलवीर ग्राम थाना लुदाना जिला जींद हरियाणा का रहने वाला है।

विदित हो कि वर्ष 2016 में बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू होने के बाद से शराब की सबसे बड़ी खेप ( कुल मात्रा 2100 लीटर ) शराब लौरिया के बसवरिया गांव में अवस्थित ओबीएस स्कूल परिसर से ट्रक से बरामद किया गया था।
मामले में कांड संख्या 147/ 2017 दिनांक 02/06/2017 दर्ज किया गया था, जिसमें ट्रक मालिक सुभाष सिंह उर्फ सुभाष पिता बलवीर सिंह उर्फ बलवीर ग्राम लुदाना थाना लुदाना जिला जींद हरियाणा को आरोपित किया था। तब से आरोपित फरार था।


अन्य समाचार