Madhubani: धंधेाबाजों ने बगीचे में छिपा रखी थी भारी मात्रा में देशी शराब, पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार



मधवापुर (मधुबनी), संवाद सहयोगी: साहरघाट पुलिस ने रविवार को गुप्त सूचना के आधार पर अलग- अलग जगहों पर छापेमारी कर 990 बोतल देशी शराब बरामद की है, जबकि एक धंधेबाज को भी गिरफ्तार किया है। पकड़े गए धंधेबाज की पहचान थाना क्षेत्र के उतरा गांव निवासी मोहित कुमार के रुप में की गई है।
थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि‍ मध्य विद्यालय केरवा के समीप वाले बागीचे में धंधेबाजों के द्वारा भारी मात्रा में शराब छुपा कर रखी गई है।

सूचना को संज्ञान में लेते हुए थाना के एसआई अभिषेक आनंद के नेतृत्व में पुलिस ने मध्य विद्यालय केरवा के समीप सुरेन्द्र प्रसाद सिंह के बागीचे से छह बोरी में 900 बोतल देशी शराब बरामद की, जबकि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि उतरा गांव निवासी मोहित कुमार अपने घर से चोरी छिपे शराब बेचने का कार्य करता है।
पुलिस ने मोहित कुमार के घर छापेमारी कर 90 बोतल देशी शराब के साथ मोहित कुमार को गिरफ्तार किया। पुलिस ने दोनों ही मामलों में अलग-अलग दो प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार धंधेबाज को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।


अन्य समाचार