समस्तीपुर: बिहार में बापूधाम मोतिहारी और पाटलिपुत्र के बीच चलेगी नई मेमू इंटरसिटी एक्सप्रेस



जागरण संवाददाता, समस्तीपुर। यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर समस्तीपुर रेल मंडल के बापूधाम मोतिहारी स्टेशन से पाटलिपुत्र तक नई मेमू इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन किया जाएगा।
उक्त जानकारी पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने देते हुए बताया कि बापूधाम मोतिहारी और पाटलिपुत्र के बीच एक जोड़ी नई मेमू इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन के परिचालन करने का निर्णय लिया गया है।

15 अप्रैल को उद्घाटन स्पेशल के रूप में ट्रेन संख्या 05556 बापूधाम मोतिहारी-पाटलिपुत्र स्पेशल बापूधाम मोतिहारी से दोपहर 03.00 बजे खुलकर 03.08 बजे जीवधारा, 03.20 बजे पिपरा, 03.32 बजे चकिया, 03.42 बजे मेहसी, 04.45 बजे मुजफ्फरपुर, 05.15 बजे रामदयालु नगर, 06.50 बजे हाजीपुर, 07.05 बजे सोनपुर रूकते हुए 08.00 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 15556/15555 बापूधाम मोतिहारी-पाटलिपुत्र -बापूधाम मोतिहारी मेमू इंटरसिटी एक्सप्रेस का नियमित परिचालन 16 अप्रैल से किया जाएगा।
Samastipur: समस्तीपुर से काठमांडू जा रहे कार सवार चार युवकों की सड़क हादसे में मौत, एक गंभीर हालत में रेफर यह भी पढ़ें
ट्रेन संख्या 15556 बापूधाम मोतिहारी-पाटलिपुत्र मेमू इंटरसिटी एक्सप्रेस 16 अप्रैल से प्रतिदिन बापूधाम मोतिहारी से सुबह 06.00 बजे खुलकर 06.08 बजे जीवधारा, 06.20 बजे पिपरा, 06.33 बजे चकिया, 06.45 बजे मेहसी, 07.30 बजे मुजफ्फरपुर, 07.48 बजे रामदयालु नगर, 08.45 बजे हाजीपुर, 09.00 बजे सोनपुर रुकते हुए 09.30 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी।
समस्तीपुर: कालेज में छात्र संगठन ने प्रधानाचार्य को प्रवेश से रोका, धक्का-मुक्की के बीच जमकर हुई तू-तू मैं-मैं यह भी पढ़ें
वापसी में, ट्रेन संख्या 15555 पाटलिपुत्र-बापूधाम मोतिहारी मेमू इंटरसिटी एक्सप्रेस दिनांक 16 अप्रैल से प्रतिदिन पाटलिपुत्र से संध्या 07.00 बजे खुलकर 07.33 बजे सोनपुर, 07.50 बजे हाजीपुर, 08.40 बजे रामदयालु नगर, 08.50 बजे मुजफ्फरपुर, 09.44 बजे मेहसी, 09.57 बजे चकिया, 10.07 बजे पिपरा, 10.17 बजे जीवधारा रुकते हुए 10.30 बजे बापूधाम मोतिहारी पहुंचेगी।

अन्य समाचार