दरभंगा: पटना से आई विजिलेंस की टीम ने दो लाख रुपये की रिश्वत लेते दो इंजीनियरों को रंगे हाथ किया गिरफ्तार



जागरण संवाददाता, दरभंगा। लहेरियासराय थानाक्षेत्र के करमगंज स्थित शिक्षा भवन परिसर में संचालित शैक्षणिक आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड कार्यालय में गुरुवार काे निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना की टीम ने छापेमारी की।
इस दौरान दरभंगा प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता संजीव कुमार और सहायक अभियंता अनिल कुमार जायसवाल को गिरफ्तार कर लिया।
दोनों संस्कृत विश्वविद्यालय के भवन मरम्मत करने वाले पटना निवासी संवेदक से एक-एक लाख रुपये रिश्वत ले रहे थे।

इस बीच निगरानी विभाग की 11 सदस्यीय टीम दोनों को रंगे हाथ दबोचकर अपने साथ ले गई। इसके बाद विभाग में हड़कंप मच गया।
टीम के जाने के साथ ही अन्य कर्मियों ने कार्यालय में ताला लगाया और चले गए। डर से कोई कर्मी बोलने को तैयार नहीं था।
बताया जाता है कि संस्कृत विश्वविद्यालय के भवन व छात्रावास की मरम्मत करने वाले संवेदक राजेश कुमार से दोनों पदाधिकारी भुगतान के नाम पर एक-एक लाख रुपये रिश्वत मांग रहे थे।
बिहार में भीषण गर्मी: पूर्णिया में पारा 40 के पार, रेल की पटरी टेढ़ी होने की सूचना, दरभंगा में रोकी ट्रेन यह भी पढ़ें
इसे लेकर संवेदक ने शिकायत की थी। इसके बाद पूरे मामले की जांच करने के बाद 19 अप्रैल को पटना के विजिलेंस थाना में कांड संख्या 18/23 दर्ज किया गया।
इसके बाद कार्रवाई के लिए पुलिस उपाधीक्षक समीर चंद्र झा के नेतृत्व में 11 सदस्यीय टीम गठित की गई। इसके तहत पूरी टीम शिक्षा भवन परिसर में पहुंची।
इस दौरान संवेदक से दोनों पदाधिकारी रिश्वत की राशि ले रहे थे, तभी टीम ने दोनों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
दरभंगा: पिता ने तीन साल के मासूम को सड़क पर पटका, शव लेकर पहुंचा घर; पहले भी एक बेटी की कर चुका है हत्या यह भी पढ़ें
डीएसपी अनुरोध पांडेय ने बताया कि दोनों पदाधिकारियों की चल-अचल संपत्ति को खंगाला जा रहा है। यह पता किया जा रहा है कि दोनों ने अपनी नौकरी के दौरान कितनी संपत्ति अर्जित की है।
इसे लेकर कई ठिकानों को खंगाला जाएगा। उधर, बताया जाता है कि गिरफ्तार दोनों पदाधिकारियों को मुजफ्फरपुर के निगरानी कोर्ट में पेश किया जाएगा।

अन्य समाचार