बिहार में एक्सप्रेस ट्रेन से आ रही शराब: बेतिया में हरियाणा के दो तस्कर धराए, 41 बोतल बरामद; कई नाम भी उगले



नरकटियागंज (पश्चिम चंपारण) संवाद सहयोगी। रेल पुलिस ने शनिवार को अवध एक्सप्रेस में छापेमारी कर 41 बोतल विदेशी शराब के साथ हरियाणा के दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार तस्करों की पहचान हरियाणा सोनीपत के नवीन कुमार और मोहित कुमार के रूप में हुई है।
दोनों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर रेल पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
रेल पुलिस निरीक्षक केके सिंह ने बताया कि एंटी लिकर टास्क फोर्स की जांच अभियान के दौरान अवध एक्सप्रेस के एसी कोच से दोनों तस्करों को गिरफ्तार किया गया।

दोनों अंतराज्यीय शराब तस्कर गिरोह के सदस्य हैं। ये मुजफ्फरपुर के मोतीपुर में शराब की डिलीवरी देने जा रहे थे।
पूछताछ में गिरफ्तार दोनों तस्करों ने मुजफ्फरपुर के मोतीपुर निवासी सिकंदर का नाम बताया है। शराब की डिलीवरी सिकंदर को देनी थी।
तस्करों ने बिहार के कई अन्य जिलों के शराब धंधेबाजों का नाम भी बताया है, जिनके यहां ये शराब की डिलीवरी देते हैं।
रेल पुलिस निरीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों के बयान के आधार पर पुलिस सत्यापन करेगी और मामले में अन्य धंधेबाजों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी।
बगहा में शराब पीकर घर के सामने हंगामा कर रहा था युवक, वृद्धा ने किया विरोध तो धक्का देकर जमीन पर गिराया; मौत यह भी पढ़ें
मौके पर नरकटियागंज रेल थानाध्यक्ष संतोष कुमार समेत एएलटीएफ के जवान उपस्थित रहे।

अन्य समाचार