Bihar: नालंदा जिले में 32 शिक्षकों के प्रशिक्षण प्रमाण पत्र पर निगरानी अन्वेषण ब्यूरो को संदेह, मांगी रिपोर्ट



जागरण संवाददाता,बिहारशरीफ: शिक्षक नियोजन में फर्जीवाड़ा एवं अनियमितता की जांच कर रही निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने नालंदा जिले के विभिन्न प्रखंडों के अलग-अलग प्रारंभिक विद्यालयों के 32 शिक्षकों के प्रशिक्षण प्रमाण पत्र पर संदेह व्यक्त किया है। ब्यूरो ने इनकी वैधता पर भी सवाल खड़े किए हैं।
ब्यूरो का दावा है कि संबंधित शिक्षकों द्वारा उपलब्ध कराए गए प्रशिक्षण प्रमाणपत्र की छाया प्रति स्पष्ट नहीं है। प्रशिक्षण संस्थान के नाम भी स्पष्ट नहीं हैं। इस कारण निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने इनकी वैधता पर सवाल उठाते हुए नियोजन इकाई स्तर से रिपोर्ट मांगी है।

इसके आलोक में जिला शिक्षा स्थापना कार्यक्रम अधिकारी ने सबंधित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र जारी किया है। इसमें कहा गया है कि पत्र प्राप्ति के चौबीस घंटे के अंदर संबंधित शिक्षकों के प्रशिक्षण प्रमाण पत्रों की रिपोर्ट भेजी जाए। निगरानी ब्यूरो ने शिक्षकों के नाम, पदास्थापित विद्यालयों के नाम, प्रमाण पत्र संख्या, परीक्षा क्रमांक एवं प्रशिक्षण सत्र आदि का विवरण भी जारी किया है।



अन्य समाचार