कालू सोने को जा रहा था तभी ...

लड़की गोलपप्पे खाने गयी

लड़की - भैया आप गोलगप्पे खिला रहे हो जरा आप ये बताओ कि -
'शौच जाने के बाद हाथ अच्छी तरह से धोते हो या नहीं'
कालू -
मैडम हमारा हाथ तो दिनभर मिर्च और नमक में रहता है.
इसलिए शौच जाने के बाद धोयें या ना धोयें लेकिन शौच जाने से पहले हाथ जरूर अच्छी तरह से धोता हूँ  
==============================
टीचर - 'ख़ुशी का ठिकाना ना रहा' इस मुहावरे का क्या मतलब है ?
कालू - ख़ुशी घर वालों से छिपकर रोजाना अपने बॉयफ्रेंड से मिलने जाती थी
एक दिन उसके पापा ने बॉयफ्रेंड के साथ देख लिया और ख़ुशी को घर से निकाल दिया
अब बेचारी 'ख़ुशी का ठिकाना ना रहा'  
टीचर बेहोश 
==============================
अब तो ऐसा लग रहा है कल को सरकार नया ऐसा नियम निकलेगी
ATM के बाहर से गुजरने पर 50 रू टैक्स
ATM मशीन से हाथ लगाने पर 100 रू टैक्स
Bank में अंदर घुसने पर 10 रू प्रति मिनट टैक्स
Bank की तरफ देखने पर 200 रू टैक्स
रात को सपने में भी ATM से पैसे निकाले
तो सुबह पैसे कटने का मैसेज आयेगा + 50 रू टैक्स
==============================
कालू - तुम सब्जी बनाना भूल गयी हो क्या
पत्नी - क्यों
कालू - थू थू कितनी गन्दी सब्जी बनाई है
पत्नी - चुपचाप खा लो
मेरी इसी सब्जी को फेसबुक पर 389 लोगों ने लाइक किया
और 107 लोगों ने शेयर किया
और 129 लोगों ने कॉमेंट किया - 'वाओ यम्मी'
बस आपको ही मेरा खाना पसंद नहीं आता  
==============================
कालू सोने को जा रहा था तभी
दया - अरे जरा मेरा मोबाइल चार्जिंग पे लगा दो ना
कालू - अरे रात में चार्जिंग मत लगाओ मोबाइल ब्लास्ट भी हो सकता है
दया - अरे आप टेंशन मत लो
मैंने मोबाइल की बैटरी पहले ही निकाल ली है  
==============================
पप्पू की शादी अमीर लड़की से हुई
पप्पू (सुबह को) - डार्लिंग चाय पिला दो
पत्नी (चाय लायी) - ये लो जान
पप्पू - चाय का स्वाद बड़ा अजीब लग रहा है
पत्नी (गुस्से में) - ये कॉफी बनाई है साले गरीब  
==============================
पति - आज दाल में बड़ी अजीब गंध आ रही है
पत्नी - धनिया, पुदीना, काली मिर्च डाल के बनाई है
पति (दाल खाके) - थू थू धनिया, पुदीना, काली मिर्च कहाँ से लायी थी
पत्नी - अरे मुझे बाजार जाने का समय ही नहीं मिला इसलिए मैंने.
'पतंजलि टूथपेस्ट' मिला दिया उसमे सारे गुण हैं  
==============================

अन्य समाचार