पंचायत मुख्यालय में उच्च विद्यालय नहीं बनाए जाने से लोगों में आक्रोश

नवादा। बिहार सरकार के शिक्षा विभाग की योजना के तहत सभी पंचायतों में हाई स्कूल खोलने की योजना है। जिसके तहत बाघीवरडीहा पंचायत की बहेरा गांव में उच्च विद्यालय खोले जाने की स्वीकृति मिलने से पंचायत मुख्यालय के लोगों में खासा आक्रोश है। बाघीवरडीहा ग्रामीण सह पैक्स अध्यक्ष शीतल प्रसाद, मो.फकरुद्दीन, मो. एहसान, सरपंच फूलवंती देवी, जगदीश ठाकुर, उमेश पासवान आदि ने जिलाधिकारी को आवेदन देकर पंचायत मुख्यालय में उच्च विद्यालय खोलने कि मांग की है। अन्यथा चरणबद्ध आंदोलन चलाने की बात कही है। डीएम को दिए गए आवेदन में कहा गया है पंचायत की मुखिया अमरीका देवी ने मनमानी की है। स्कूल पंचायत मुख्यालय में नहीं खोलकर अपने गांव बहेरा में खोलवाने की स्वीकृति करा ली है। पंचायत मुख्यालय में स्कूल नहीं खुला तो आगामी 6 जनवरी को नवादा-जमुई मुख्य मार्ग पर आवागमन को ठप किया जाएगा। कहा गया कि बाघी बरडीहा में उच्च विद्यालय की स्थापना होती है तो पूरे पंचायत क्षेत्र के बच्चों को लाभ मिलेगा।

वजीरगंज व राजगीर की टीम ने दर्ज की जीत यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार