आइसीडीएस की पर्यवेक्षिकाओं का होगा सेवा विस्तार

नवादा। जिलाधिकारी कौशल कुमार ने शुक्रवार को आइसीडीएस की समीक्षा बैठक के दौरान आंगनाबाड़ी केंद्रों के व्यवस्थित संचालन सहित कई निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। बैठक में आइसीडीएस कार्यक्रम के तहत जिलान्तर्गत क्षेत्रीय कार्यालय में अनुबंध पर नियोजित महिला पर्यवेक्षिका का संविदा अवधि विस्तार पर भी चर्चा हुई। इस संबंध में उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए। इसके साथ ही भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को पूर्ण करने का निर्देश दिया। आकांक्षी जिला में शामिल नवादा के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से गर्भवती महिलाओं का प्रति माह प्रतिवेदन तैयार करने का निर्देश दिया। कहा कि भवनहीन केंद्रों का निर्माण कराया जाएगा एवं मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र भी बनाए जाएंगे। जिलाधिकारी ने सभी सीडीपीओ को निर्देश दिया कि सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बच्चों की मापी एवं वजन का प्रतिवेदन भेजना सुनिश्चित करें। राष्ट्रीय पोषण मिशन योजना के तहत प्रखंड समन्वयक एवं प्रखंड परियोजना सहायक के पद पर नियोजन हेतु कोटिवार रिक्तियों का प्रस्ताव समिति के समक्ष रखने का निर्देश डीपीओ को दिया। डीएम ने 19 जनवरी को जल-जीवन-हरियाली, नशामुक्ति के समर्थन में तथा दहेज प्रथा एवं बाल विवाह उन्मूलन से संबंधित मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए बाल विकास परियोजना से जुड़े सेविका-सहायिका के माध्यम से प्रचार-प्रसार कराने व लोगों की सहभागिता सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। प्रभातफेरी, रंगोली़, डोर-टू-डोर सम्पर्क, मेंहदी प्रतियोगिता आदि के माध्यम से मानव श्रृंखला निर्माण में आम लोगों की सहभागिता के लिए सभी सेविका-सहायिका एवं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी प्रतिदिन जागरूकता अभियान चलाने को कहा। बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष पिकी भारती, सहायक समाहर्ता साहिला, जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय चौधरी, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आइसीडीएस रश्मि रंजन के साथ-साथ सभी सीडीपीओ उपस्थित थीं।

ग्रामीणों ने किया पीडीएस दुकानदार को बदलने की मांग यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार