ग्रामीणों ने किया पीडीएस दुकानदार को बदलने की मांग

नवादा। नरहअ प्रखंड के ग्राम हजरतपुर टोला लेवार बलुआही के दर्जनों ग्रामीणों ने शुक्रवार को बीडीओ राजमिति पासवान को आवेदन देकर पुन्थर पीडीएस दुकानदार अरविद राजवंशी को बदलने की मांग की है। पुन्थर ग्राम कचहरी सरपंच सुनीता देवी ने भी ग्रामीणों की मांग को जायज करार दिया है। ग्रामीण विजय कुमार चौधरी, रोहन चौहान, मो. शकील, अशोक प्रसाद, राजकुमार चौधरी, सूर्यदेव चौधरी, अशोक यादव, सुनील राजवंशी, मो. सफीर मल्लिक आदि ने बीडीओ को बताया कि हम लोगों को जनवितरण प्रणाली की दुकान पुन्थर में है। हम लोगों को राशन उठाव के लिए 9 किलोमीटर दूर धनार्जय नदी पार कर पुन्थर गांव अनाज लाने जाना पड़ता है। जिससे वृद्ध एवं महिलाओं को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। ग्रामीणों ने बीडीओ को आवेदन देकर नजदीकी जनवितरण दुकानदार से संबद्ध करने की मांग की है। ग्रामीणों ने पुन्थर से हटा कर ग्राम तारोपुर के डीलर संदीप कुमार की दुकान से राशन उठाव करने की अनुमति देने की मांग की है।

पंचायत मुख्यालय में उच्च विद्यालय नहीं बनाए जाने से लोगों में आक्रोश यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार