नशे की हालत में तीन गिरफ्तार

उत्पाद विभाग की टीम ने अकबरपुर थाना क्षेत्र के बघना गांव में रविवार की देर शाम छापेमारी की। इसके साथ ही शराब के नशे में धुत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। छापेमारी टीम का नेतृत्व कर रहे उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक शैलेंद्र कुमार आजाद ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बघना गांव में शराब की बिक्री की जा रही है। सूचना मिलने के बाद गांव में दल-बल के साथ छापेमारी की गई। लेकिन पुलिस के आने की भनक मिलते ही धंधेबाजों ने अपना ठिकाना बदल दिया। छापेमारी के क्रम में बघना गांव से तीन लोगों को नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया। जिसमें बघना गांव के किशोरी यादव व कामेश्वर यादव एवं मीठेपुर गांव के राजेश शर्मा आदि शामिल है। उन्होंने बताया कि उत्पाद अधिनियम के तहत गिरफ्तार लोगों को जेल भेज दिया गया। छापेमारी टीम में प्रशिक्षु अवर निरीक्षक गुड्डू कुमार व नरेंद्र कुमार, एएसआइ सुरेश कुमार सिंह, उत्पाद जवान बिनोद कुमार, सुनील कुमार, धर्मेंद्र कुमार समेत सैप व होमगार्ड जवान शामिल थे।

बिहार के नवादा में नक्सली हमला: कपड़े उतरवाकर मजदूरों को पीटा, वाहनों में लगा दी आग यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार