ननकाना साहेब मामले को ले सिख समुदाय ने जताया विरोध

किशनगंज। पाकिस्तान स्थित ननकाना साहेब गुरूद्वारा में असामाजिक तत्वों द्वारा गत तीन जनवरी को पथराव व आपत्तिजनक नारेबाजी किए जाने से स्थानीय सिख समुदाय आहत हैं। सोमवार को गुरूद्वारा परिसर में सिख समुदाय के लोगों ने इकट्ठा होकर घटना को लेकर गहरी नाराजगी प्रकट की। हाथों में बैनर पोस्टर लिए लोगों ने पाकिस्तान विरोधी नारे लगाए और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से सिख समुदाय के लोगों के साथ अल्पसंख्यकों की सुरक्षा की मांग की।

किशनगंज गुरूद्वारा प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष सह धर्मप्रचारक लखबिदर सिंह लक्खा ने कहा कि ननकाना साहेब गुरुद्वारा में घटित घटना से पूरे विश्व के सिख समुदाय को ठेस पहुंची है। तीन जनवरी को घटित घटना के वक्त हजारों की संख्या में सिख श्रद्धालु ननकाना साहेब में मौजूद थे। उन्हें असामाजिक तत्वों ने कीर्तन करने से रोक दिया गया। उन्होंने कहा कि रविवार को पेशावर में सिख समुदाय के एक युवक की हत्या कर दी गई। इस घटना की किशनगंज गुरूद्वारा कमेटी घोर निदा करती है। उन्होंने कहा कि अगर मामले के आरोपितों को जल्द गिरफ्तार नहीं किया जाता है तो सिख समुदाय के लोग चरणबद्ध आंदोलन करेंगे। इस मौके पर सुरज सिंह, अजीत सिंह पप्पू, लाभ सिंह, कुलदीप सिंह, जसपाल सिंह, मंजीत सिंह, सरवन सिंह, नरेन्द्र सिंह, अमरदीप सिंह सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार