दोनार-टिनही पुल नाला निर्माण कार्य तेज करने का निर्देश

दरभंगा। जिला शहरी विकास अभिकरण की ओर से दोनार गुमटी से टिनही पुल तक करीब 2.5 किमी लंबी नाला का निर्माण कराया जा रहा है। जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम और नगर विधायक संजय सरावगी ने सोमवार को दोनार जाकर नाला निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण में पाया गया कि नाला निर्माण कार्य की गति अत्यंत धीमी है। इसे देखकर डीएम व विधायक ने डूडा के कार्यपालक अभियंता के प्रति सख्त नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि दरभंगा शहर में जल निकासी के ²ष्टिकोण से यह अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य है। इसे अधिक संसाधन लगाकर तीव्र गति से पूरा करें। डीएम ने कार्यपालक अभियंता को चेतावनी दी कि नियत समय पर गुणवत्तापूर्ण नाला का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं होने पर एजेंसी एवं संवेदक दोनों के विरूद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

बीज लदी पिकअप लूट मामले का पर्दाफाश, पांच पकड़ाए यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार