अधिवक्ताओं की पांच सदस्य कमेटी गठित

संवाद सूत्र, हवेली खड़गपुर(मुंगेर): व्यवहार न्यायालय की स्थापना में हो रही परेशानी के निराकरण को लेकर विधिज्ञ संघ कार्यालय परिसर में बैठक हुई। संघ के अधिवक्ताओं द्वारा पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया। जिसमें सर्व सहमति से पदेन अध्यक्ष सकलदेव कुमार यादव, पदेन सचिव तेज नारायण सिन्हा एवं सदस्य वरीय अधिवक्ता शैलेश कुमार, अपर्नेश कुमार सिन्हा, रामदुलार सिंह, नरेश कुमार तांती, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह को मनोनीत किया गया। बैठक में अधिवक्ता शैलेश कुमार ने कहा की सर्वसम्मति से अधिवक्ताओं के बीच निर्णय लिया गया कि व्यवहार न्यायालय के लिए जो कठिनाइयां उत्पन्न हो रही है, उसके समाधान के लिए अधिवक्ताओं द्वारा पांच सदस्य कमिटी का गठन किया गया है। अधिवक्ताओं ने बताया कि स्थानीय प्रशासन की उदासीनता के कारण व्यवहार न्यायालय की स्थापना में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है। जिससे खड़गपुर की जनता को आर्थिक मानसिक एवं शारीरिक परेशानी उठानी पड़ रही है। अनुमंडल की स्थापना हुए 28 वर्ष बीत जाने के बावजूद व्यवहार न्यायालय की स्थापना नहीं होने से हम अधिवक्ताओं के साथ साथ आम नागरिकों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके लिए हम अधिवक्ताओं की ओर से व्यवहार न्यायालय की स्थापना के लिए प्रयास किया जा रहा है। इस अवसर पर विधिक संघ के अधिवक्ता मनोरंजन कुमार सिन्हा, सच्चिदानंद सिंह, पद्माकर कुमार वर्मा, जनार्दन वर्मा, प्रमोद कुमार यादव, वरुण कुमार यादव, अमरदीप कुमार अमर, जयप्रकाश साह, मृत्युंजय मिश्रा, नवीन कुमार, राजकुमार साह, शशि भूषण गुप्ता, संजय कुमार सुमन, रामखेलावन रविदास आदि अधिवक्ता मौजूद थे।

बैठक में एचएम को दिए कई निर्देश यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार